पोहरा बरगढ़ मार्ग पहुंच नदी पर रिपते की जगह बने नया पुल
नदी में पानी चढ़ जाने के कारण ग्रामीणों को होती है परेशानी – प्रदीप जैन “आदित्य”
झांसी। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पौहरा- बरगढ़ मार्ग, पहुज नदी पर पर बने रिपटे का जायजा लिया। जिस पर विगत दिनों पोहरा ग्राम प्रधान माता दीन कुशवाहा के भाई गजराज सिंह कुशवाहा की रिपटे पर पानी में डूब जाने के कारण मृत्यु हुई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य आज उनके परिवार से मिलने पहूँचे तो ग्राम वासियों ने बताया कि किसानों को अपनी फसल के काम से रिपटा के उस पार जाना पड़ता है। स्कूली बच्चों को भी आर पार जाने में काफी दिक्कत होती है। ग्राम बरगढ़, मुवेई, आरी, पहलगुवा, बिरगुवा, खिरिया आदि गावों से बच्चे स्कूल नहीं पहुँच पाते हैं।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के वादे सरासर झूठे हैं। जहां एक ओर सरकार विकास की बात करती है, स्मार्ट इंडिया की बात करती है, वहीं दूसरी झांसी जनपद के ग्राम पोहरा में विकास न होने के कारण प्रत्येक वर्ष नदी में ग्रामीणों एवम बच्चों के बह जाने के कारण मृत्यु हो जाती है। इस नदी का पुराना पुल (रिपटा) साल में 8 महीने पानी से डूबा रहता है। ज़िससे ग्रामीण, मजदूर, किसान एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को निकलने के लिए काफी मशक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस रिपटा की जगह बड़ा पुल बनना चाहिए। जिसका ध्यान प्रशासन को नहीं है। उन्होंने रिपटा पर पुल बनवाने के लिए प्रशासन स्तर पर लडाई लड़ने के लिए हर संभव मदद का वादा किया।
इस अवसर पर अनिल रिछारिया, धर्मेंद्र यादव सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।