झांसी।
सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में विनोद अग्रवाल यूको की अध्यक्षता , संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल के निर्देशन व डॉ निधि अग्रवाल के संयोजन में आज बेटी बचाओ – बेटी बचाओ को चरितार्थ करने वाली लेडी रोज दयाल मैमोरियल स्कूल की हैड मिस्ट्रेस रजनी सैमसन को सम्मानित किया गया।
पिता का देहान्त होना और माता का सिर्फ गृहणी होना उन तीन बच्चियों के लिए दुखदायी रहा स्कूल फीस तक के लाले पड़े। आस पास में काम कर माता किसी तरह गुज़र बसर कर रही किन्तु पिछले सवा साल से बच्चियों कि स्कूल फीट जमा नहीं हुई फिर भी विद्यालय तीनों बच्चियों को बराबर शिक्षक प्रदान कर रहा ये जानकारी प्राप्त होने पर आज क्लब के लोगों ने स्कूल पहुंच उनका स्वागत किया।
डॉ निधि अग्रवाल द्वारा बच्चियों की फीस जमा करते हुए कामना की गई कि इसी तरह के बालिका एवं समाज उत्थान के कार्य झांसी सनशाइन क्लब करता रहे।
इस अवसर पर प्रबन्धक अनिल कोजर व पंकज कुमार नामदेव आदि उपस्थित रहे।
सभी के प्रति आभार डॉ निधि अग्रवाल ने व्यक्त किया।
बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ नारा सार्थक करने पर हैड मिस्ट्रेस लेडी रोज दयाल मैमोरियल स्कूल का किया सम्मान
