झांसी आज मऊरानीपुर के व्यापारियों ने झांसी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में मऊरानीपुर के दर्जन व्यापारियों ने आज प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया व उनसे मांग की की मऊरानीपुर में बाहर के ठेकेदार एवं बहारी व्यापारियों द्वारा साल में 4 से 5 बार प्रदर्शन लगाकर मऊरानीपुर के स्थानीय व्यापार को प्रभावित कर रहे हैं जिस से समय-समय मऊरानीपुर का व्यापार बंदी की कगार पर पहुंच गया है और व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं
एक और जहां प्रदर्शनी से व्यापारी प्रभावित हो रहा है वहीं पूर्व में ऑनलाइन ने भी व्यापार काफी प्रभावित कर दिया है व्यापारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि पिछले वर्ष प्रदर्शनी में झूले से गिरकर एक महिला की भी मौत हो गई थी और तमाम हादसे प्रदर्शनी में हो चुके हैं ऐसे में जनहित व व्यापारिक हित में प्रदर्शनी को अविलंब बंद किया जाए
व्यापारियों की बात सुनते हुए जिला अधिकारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि व्यापार किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होगा और इस प्रकरण को गंभीरता से देखा जाएगा
इस अवसर पर मऊरानीपुर रेडीमेड वस्त्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश तिवारी, विमल साहू, विक्की अंकित बरसैंया हैप्पी, मोसिन रजा, अंकित साहू ,अज्जू खान ,शिवम बरसैंया,ऋषभ ताम्रकार, अंकित साहू, अंकित श्रीवास, नवीन सिंह, विनोद साहू, कपिल ताममाकर, शैलेंद्र राय, सतीश राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित