*नई दिल्ली: अद्भुत, अद्वितीय, अलौकिक… महाकुंभ पहुंचे गौतम अदाणी ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे*
*21 जनवरी मंगलवार 2025-26*
*नई दिल्ली:* अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी मंगलवार को प्रयागराज के संगम नगरी पहुंचे. जहां महाकुंभ में उन्होंने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ ‘संगम घाट’ पर पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया. इस दौरान पत्नी के साथ उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद बनाया और वितरण भी किया. गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए महाकुंभ में आने पर खुशी जताई. गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा, “अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं. कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं. मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.”
अदाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है. इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है. परिसर में ‘अदाणी महाप्रसाद’ का आयोजन किया जा रहा है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ लगी हुई है. गौतम अदाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आना अद्भुत अनुभव रहा है. यहां के अनुभव को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है. महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता अवर्णनीय है. मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है
महाकुंभ, प्रयागराज
अपने बेटे जीत अडानी की शादी के बारे में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा,
“जीत की शादी 7 फरवरी को है। हमारी गतिविधियां आम लोगों की तरह ही हैं। उनकी शादी बेहद सरल और पूरी तरह से पारंपरिक तरीकों से होगी।”
गौतम अडानी ने आगे कहा,
“उत्तर प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं। यहां 27 करोड़ की जनसंख्या है। अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में योगदान देता रहेगा। हम राज्य में अपने निवेश को अधिकतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”