अमेठी*
*अमेठी में अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर का मामला।*
*मृतक की बहन अमीषा ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल।*
*ये कानून वास्तव में अंधा है कोई इंसाफ नहीं मिल रहा।*
*35 से 40 मुकदमे वाले खुलेआम घूम रहे हैं।*
*मेरा भाई निर्दोष था उसको एनकाउंटर में मारा गया।*
*सरकार के एनकाउंटर करने का रवैया ठीक नहीं।*
*डकैती में शामिल सभी का एनकाउंटर होना चाहिए।*
*सजा देने का काम कोर्ट का एसटीएफ का नहीं।*
*मेरे भाई को विपिन सिंह और अनुज ने फंसाया है।*
मुंबई: निर्देशक किरण राव ने कहा, “हमने कुछ मुद्दों पर यह फिल्म बनाई है, यह फिल्म महिलाओं की समस्याओं, उम्मीदों और प्रयासों के बारे में है। जब भारत ऑस्कर के लिए कोई फिल्म भेजता है, तो हमारा मनोबल बढ़ता है… लोगों ने फिल्म के सभी नए चेहरों की तारीफ की और उन्हें खूब प्यार दिया… हम अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं, सभी ने बहुत लगन से काम किया। फिल्म बनाने में हमें 4-5 साल लगे, इतने सालों में बहुत से लोगों ने मेहनत की, मैं उनका धन्यवाद करती हूं…”