अहदाबाद 16 अक्टूबरः गुजरात दौरे पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस पर ज्यादा ही हमलावर नजर आये। मोदी ने कहा कि यज्ञ के समय विध्न आते हैं। उनका इशारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर था। इसके साथ ही उन्होने कांग्रेस को चुनौती दे डाली कि विकास के मुददे पर चुनाव लड़कर दिखाएं।
मोदी ने महासम्मेलन मे कहा कि कांग्रेस के जहन मे विकास के प्रति नफरत भरी है।इसलिये विकास को गाली दे रहे हैं।
उन्हांेने कहा कि सभी को पता है कि कांग्रेस से सरदार पटेल के साथ क्या किया था। मोदी यही नहीं रूके। उन्होने कहा कि कांग्रेस जमानती पार्टी है।
कांग्रेस ने मुझे जेल भेजने के लिए पहले अमित शाह को जेल भेजा, आज सच आपके सामने है: गुजरात में पीएम मोदी
– पुराने लटके पड़े प्रोजेक्ट ढूंढ़ ढूंढ कर निकालता हूं
– जानकर आप आश्चर्य करेंगे कि मंत्रियों ने उद्घाटन कर दिया है, लेकिन परियोजनाएं लटकी पड़ी थीं
– 12 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लटके पड़े थे, जिन्हें मैंन शुरू करवाया
– मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़े
– कांग्रेस ने विकास के मुद्दे पर कभी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई
– पंडित नेहरू जब भी गुजरात ज्योति संघ के कार्यक्रम में आते थे, उनके मुंह से बार-बार जनसंघ निकल जाता था
– इन्होंने गुजरात को नफरत की, जनसंघ को नफरत की
– कभी हमें गांधी का हत्यारा कहा, कभी शहर की पार्टी कह दी
– उन्होंने हमें दलित विरोधी कहा, आज सबसे ज्यादा दलित सासंद बीजेपी के हैं
– उन्होंने हमें किसान विरोधी कहा, आज संसद में सबसे ज्यादा ओबीसी सांसद बीजेपी के हैं
– कौन कहता है गांव के लोगों को सड़क नहीं चाहिए, कौन कहता है गरीबों के बच्चों को शिक्षा नहीं चाहिए
– ये कांग्रेस पार्टी जमानती पार्टी है
– मैं आज फिर चुनौती देता हूं, बीजेपी चुनौती देती है, आओ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ो