ये है मऊरानीपुर का बैभव

मऊरानीपुर- सैकड़ों वर्षों से आयोजित होने वाले जलबिहार महोत्सव को 149 वर्ष से पालिका द्वारा आयोजित किया जा रहा है यह देश का अनूठा मेला है । जलबिहार महोत्सव नगरवासियों की उत्सवधर्मिता का प्रतीक है ।
जलबिहार महोत्सव का सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम विराट विमान सम्मेलन है जिसे श्री गहोई वैश्य नवयुवक मण्डल द्वारा 34 वर्ष से आयोजित किया जा रहा है ।

विराट बिमानसम्मेलन में इस बार नगर एवं क्षेत्र के 24 प्राचीन मंदिरों की मनोहारी ईवा दिव्य प्राणप्रतिष्ठित देवप्रतिमाओं को विमानों में विराजित कर रखा गया है , जिनके दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । मेला जलबिहार महोत्सव मऊरानीपुर की संमर्द्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है । जलबिहार महोत्सव को यदि शासन प्रशासन के सहयोग व कुशल प्रबन्धन से विश्वस्तरीय व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *