झांसी। महानगर में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा रविवार को गोला कुआं स्थित जगन्नाथ जी के मंदिर से निकलेंगी। आज गंधीगर का टपरा, सराफा बाजार, नरिया बाजार, पुरानी पसरट सहित अन्य प्रमुख बाजारों में श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति द्वारा व्यापारियों व श्रद्धालुओ को रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए पीले चावल दिये गये। इस दौरान जय जगन्नाथ के जयकारे लगाये गये। समाज सेवी पंडित पीयूष रावत ने बताया कि ब्रह्म पुराण, स्कंद पुराण, नारद पुराण आदि धर्मग्रंथों में भगवान जगन्नाथ जी की महिमा व उनकी रथयात्रा का वर्णन है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मंदिर से भव्य रथयात्रा निकलेंगी। जिसमें हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी व सुभद्रा जी के दिव्य दर्शन करेंगे। रथयात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान संजय नौराई, मनमोहन गेडा ,महेंद्र भंडारी ,दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी व महामंत्री विनोद अवस्थी ,उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,संजीव तिवारी ,राघव वर्मा,संजय शिवहरे ,गोकुल दुबे, मुकेश अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी , रवीश त्रिपाठी ,सत्येंद्र पुरी गोस्वामी, मुकेश सोनी, आलोक वर्मा, दीपक रिछारिया,पवन गुप्ता ,अतुल मिश्रा ,ध्रुव नौराई ,अमन नौराई ,आदित्य गुप्ता ,कृष्णा मल्होत्रा,जितेन बजाज ,गौरव सेठ,अनिमेश दुबे,विनोद हियारण,आदि मौजूद रहे। शिवा नौराई ने आभार व्यक्त किया।