मुरादाबाद 1 अक्टूबरः दशहरा के मौके पर यहां आयोजित रावण दहन कार्यक्रम मे पुतले मे बसपा प्रमुख मायावती के पोस्टर लगे होने के कारण विवाद गहरा गया।
पोस्टर मे मायावती के साथ पूर्व नेता बसपा नसीमउददीन सिददीकि के पोस्टर नजर आ रहे हैं।
यह विवाद सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो गये। गौरतलब है कि वाराणसी मे मुख्यमंत्री योगी के पोस्टर से बने रावण को जलाया गया था।
हालंाकि आयोजक इस बारे मे किसी प्रकार की बात नहीं कर रहे हैं। लोग पुतले मे रददी मे प्रयोग होने वाले कागज का हवाला देकर विवाद से बचना चाह रहे हैं।