रिछारिया जी ने मनुष्य को ईश्वर से जोड़ने का मार्ग दिखाया: अरविंद वशिष्ठ

रिछारिया जी ने मनुष्य को ईश्वर से जोड़ने का मार्ग दिखाया: अरविंद वशिष्ठ
झांसी: आज अन्नपूर्णा कॉलोनी में प्रकांड पंडित ज्योतिषाचार्य श्री मोहनलाल रिछारिया का की पुण्यतिथि पर आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि अरविन्द वशिष्ठ वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली मनोहर मंदिर के संत विष्णु राव गोलवकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अवधेश मकराड़िया उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने कहा की परम आदरणीय मोहनलाल रिछारिया जी नगर निगम में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे उन्होंने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने पद का निर्वाह किया एवं अतिरिक्त समय में समय का सदुपयोग करते हुए जनता को ईश्वर से जोड़ने का मार्ग दिखाया वह कर्मकांडी प्रकांड विद्वान थे साथ ही साथ फेस रीडिंग के साथ ज्योतिष का भी उन्हें पूर्ण ज्ञान था आज ऐसे दिव्य पुरुष की पुण्यतिथि पर हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं।
गोष्ठी का संचालन अरुण द्विवेदी ने किया।
रोहित रिछारिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर पुरषोत्तम रिछारिया, अशोक गंगेले, विनीत विरथरे, धर्मेंद्र साहू, संस्कार रिछारिया, राजेन्द्र रिछारिया, राकेश अमरया, मनीष कश्यप,सुधांशु, मयंक सुनील शर्मा अमित चक्रवरती ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *