*लायंस क्लब झांसी विजेता के तत्वावधान में हमारे मंडल के यशस्वी मंडलाध्यक्ष MJF लायन CA अनिल अरोरा जी के आवाहन पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम दिनांक 21/07/2024 (रविवार) को शाम 5:00 बजे राधे विहार कॉलोनी में (बिहारी तिराहा के निकट) आयोजित किया गया.*
*इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंडलअध्यक्ष जी MJF लायन CA अनिल अरोरा जी थे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंडल के वृक्षारोपण चेयरपर्सन ला.रविकांत गुप्ता जी,PDG लायन प्रदीप अरोड़ा जी, मंडल एनवायरमेंट चेयरपर्सन ला. चित्रा सिंह जी,GST कोऑर्डिनेटर लायन तरुण गांधी, मंडल कैबिनेट सचिव लायन मिनी अरोड़ा , जीएमटी वूमेन एंपावरमेंट कोऑर्डिनेटर ला. प्रीति नेवलकर, क्लब के रीजन चेयरपर्सन ला. राकेश जयसवाल,राधे विहार कॉलोनी के कॉलोनाइजर लायन संजय अग्रवाल कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लायन इंद्रजीत सिंह भुसारी ने की. कार्यक्रम का संचालन लायन अमित कुमार तिवारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में ला. आरती तिवारी ला. प्रीति भुसारी,ला.अर्चना जायसवाल, ला. किरण सिंह, लायन वैशाली अग्रवाल, लायन प्रतीक सिंह, लायन वरुण अग्रवाल, लायन मनोज सोनी, लायन धीरज कौशिक, ला. दीपक वशिष्ठ ,ला.मिनी वशिष्ठ,लायन साक्षी कौशिक, लायन डॉक्टर रवनीत सिंह, लायन कमलप्रीत कौर मौजूद थे. राधे बिहार के सम्मानित नागरिक अनूप तिवारी, आदित्य तिवारी, आशुतोष तिवारी,फाल्गुनी तिवारी, प्रगति तिवारी, सचान साहब, आदि कई कॉलोनी वासी मौजूद थे. लगभग 100 पौधे रोपित किए गए. इन पौधों की रखरखाव का पूरा जिम्मा कॉलोनी वासियों ने लिया. कार्यक्रम के अंत मे सचिव आरती तिवारी ने आभार व्यक्त किया.*