झांसी।सीनियर इंस्टीट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग के छठे दिन 2 मैच खेले गए।जिसमे वर्कशॉप और ऑपरेटिंग टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए दो-दो अंक अर्जित किए।
शनिवार को पहला मैच वर्कशॉप और अकाउंट्स के बीच खेला गया।जिसमे अकाउंट्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 15 ओवर में 99 रन बनाए। विनय चौधरी ने 49 रनो की पारी खेली। जवाब में वर्कशॉप की टीम ने 14.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। वर्कशॉप के दादर अमन प्लेयर ऑफ द मैच बने।
वहीं दूसरा मैच ऑपरेटिंग इलेवन स्टार और टीआरएस टीम के बीच खेला गया। जिसमे टीआरएस की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 92 रन बनाए। अश्विन ने 31रनों की पारी खेली। ऑपरेटिंग इलेवन स्टार ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 93 रन बनाकर जीत हासिल की।आशीष शर्मा मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने।
मैच के अंपायर बृजेंद्र सिंह और पीयूष नामदेव रहे। इस अवसर पर कृष्णा मीना, भगत, सागर, सीएल मीना, राजू मीना, रतन, जलधारी मीना , देवी सिंह मीना, प्रहलाद मीना, लोकेश, घनश्याम के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। आयोजक
रामराज मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।