वेटिंग टिकट पर भी कर सकेगे सफर

नई दिल्ली 19 सितम्बरः अक्सर यह देखा गया है कि रेल मे  यात्रा के दौरान आपका टिकट यदि वेटिंग है, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां हम आपको आईआरसीटीसी के उस नये नियम की जानकारी दे रहे हैं, जिसके चलते आपका वेटिंग टिकट भी काम का हो जाएगा।

पूरा नियम जानने के लिए पढ़ते रहिये।

 

ऑनलाइन वेटिंग टिकट को लेकर रेलवे के इस नियम की मदद से आपको वेटिंग टिकट पर भी सफर करने का मौका मिल सकता है। जी हां रेलवे के इस विकल्प योजना के तहत आपका ऑनलाइन टिकट अगर कंफर्म नहीं होता तो वो निरस्त नहीं होगा, बल्कि आप उस टिकट पर सफर कर पाएंगे। आइए आपको इस नियम के बारे में जरूरी बातें बताते हैं.


अधिकांश लोगों को यहीं पता होता है कि ऑनलाइन वेटिंग टिकट अगर चार्ट बनने तक कंफर्म नहीं हुई तो वो ट्रेन में सफर नहीं कर सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। अगर आपने IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक की है और आपका टिकट वेटिंग है तो भी आप सफर कर सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए विकल्प सुविधा का इस्तेमाल करना होगा।

रेलवे के विकल्प स्कीम के तहत ऑनलाइन रिर्जेवेशन में वेटिंग कंफर्म नहीं होने पर टिकट निरस्त नहीं होगी। रेलवे की इस सुविधा के तहत आप उस रूट पर चलने वाली किसी दूसरी ट्रेन में सीट खाली होने पर सफर कर सकते हैं। आपका टिकट ऑटोमैटिक कंफर्म हो जाएगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दूसरी ट्रेन में बर्थ खाली हो।

ऑनलाइन वेटिंग टिकट की बुकिंग के दौरान आपको अल्टरनेट सुविधा का विकल्प चुनना होगा। तभी आप विकल्प सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे और ऑनलाइन वेटिंग टिकट पर दूसरी ट्रेन में सफर करने का विकल्प पा सकते है। रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत अप्रैल से कर दी है। रेलवे ने ऑनलाइन टिकट में अल्टरनेट सुविधा देकर लोगों के सफर को आसान कर दिया है।

इस सुविधा के तहत अगर आपका टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो दूसरी ट्रेनों में बर्थ खाली होने पर आपका टिकट अपने आप कंफर्म हो जाएगा और IRCTC की ओर से आपको ट्रेन नबंर, नाम, कोच संख्या और बर्थ नंबर की जानकारी एसएमएस द्वारा भेज दी जाएगी।

रेलवे ने ये विकल्प सुविधा फिलहाल ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग में लागू कर रखी है, लेकिन धीरे-धीरे इसे रेलवे काउंटर टिकटों पर भी लागू करेगा। इस सुविधा का एक मकसद ई-टिकट सेवा को बढ़ावा देना भी है। इस सुविधा से आकर्षित होकर लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन टिकट बुक कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *