श्री प्रिया मसाले द्वारा जखौरा में रिटेलर मीट एवं उपहार वितरण का आयोजन, रिपोर्ट -अनिल मौर्य

झांसी।
आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को श्री प्रिया मसाले द्वारा जखौरा क्षेत्र में एक विशेष रिटेलर मीट एवं गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में व्यापार को बढ़ावा देना और अपने खुदरा विक्रेताओं के साथ मजबूत संबंध स्थापित करना था।

इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित खुदरा विक्रेताओं ने भाग लिया और उन्होंने श्री प्रिया मसाले की गुणवत्ता एवं उत्पादों की बढ़ती मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कंपनी ने इस अवसर पर सभी प्रमुख खुदरा विक्रेताओं को उपहार एवं प्रोत्साहन सामग्री भेंट कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

प्रथम पुरुष्कार प्रदीप जैन किराना ( प्रदीप जैन जी)जिनको कंपनी की तरफ से एक्टिवा स्कूटी, दूसरा मुख्य पुरुष्कार पुष्पा किराना (चक्रेश जैन जी )जखौरा को गोदरेज स्पलिट एयर कंडीशनर , तृतीय पुरस्कार संजय जैन जी एवम स्नेहा किराना (मानसिंह यादव जी) को डबल डोर नायक किराना (संजय नायक जी ) को त्रिवेणी अलमीर जसवंत किराना (जसवंत यादव जी )को फ्रिज कंपनी द्वारा प्रदान किया गया

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा,
“हम अपने खुदरा विक्रेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारे उत्पादों को ग्राहकों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है। हमारी प्रतिबद्धता है कि हम उच्च गुणवत्ता वाले मसाले उपलब्ध कराते रहेंगे और अपने व्यावसायिक भागीदारों के साथ मिलकर सफलता की नई ऊँचाइयाँ तय करेंगे।”

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने भी स्रीप्रिया मसाले की गुणवत्ता, स्वाद एवं विश्वसनीयता की सराहना की और कंपनी के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई।

श्री प्रिया मसाले के बारे में:

श्री प्रिया मसाले बुंदेलखंड का एक प्रतिष्ठित मसाला ब्रांड है, जो ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी बाजारों में अपने शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं सुगंधित मसालों के लिए जाना जाता है। कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन मसाले प्रदान करना और स्थानीय व्यापारियों को व्यापारिक सफलता में सहयोग देना है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
9125636871

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *