संघर्ष सेवा समिति परिवार के तीन सदस्यों का मनाया गया जन्मदिवस रिपोर्ट अनिल मौर्य

संघर्ष सेवा समिति परिवार के तीन सदस्यों का मनाया गया जन्मदिवस

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति परिवार विस्तार के क्रम में संगठन के तीन सदस्यों का जन्म दिवस समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। नीरज सिसौदिया, नीता ठाकुर महिला प्रदेश अध्यक्ष, स्पृहा श्रीवास्तव का जन्मदिवस संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर सदस्यों एवं परिवार जनों के साथ मनाया गया। सभी सदस्यों का तिलक एवं माल्यार्पण कर केक काटा गया तत्पश्चात सभी के द्वारा मंगलमय जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा संघर्ष सेवा समिति के सभी सदस्य परिवार के रूप में अपने विशेष दिनों को एक साथ मिलजुल कर मनाते हैं। जिससे संगठन सशक्त होता है और एक दूसरे का सहयोग करने की भावनायें भी जागृत होती हैं। वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत व्यस्तताओं के चलते समय नहीं निकल पाता जिस कारण लोगों के बीच सामाजिक दूरियां बढ़ रही हैं। परन्तु कुछ अवसर ऐसे आते हैं जब हम सम्मिलित होकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांट सकते हैं हमारी समिति का यही उद्देश्य है कि समाज की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ लोगों में आपसी समन्वय भी स्थापित कर सकें इसीलिए समय-समय पर हम कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। इस अवसर पर अशोक रजक, भूपेंद्र यादव, लाल सिंह, जय सिंह यादव, नवाजिश, रोशनी परिहार, काजल वर्मा, राजकुमारी यादव, इंद्रा परिहार, सुधा गुप्ता, राजकुमार परिहार, मधु वर्मा, नीलू रायकवार, दीपक दूरवार, कमल मेहता, अनुज प्रताप सिंह, संदीप नामदेव, राकेश अहिरवार, राज कपूर यादव, सीमा रजक, कमलेश, मुस्कान, अख्तर, पर्व श्रीवास्तव, अब्दुल रब, हाजरा रब, अंजुम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *