: ” शिक्षा के जटिल स्वरुपों को नई तकनीक से सरल करने का किया आवाहन “*
उत्तराँचल यूनिवार्सिटी में ह्युमन रिसोर्स देवलपमेंट सेल के तत्वावधान में लॉ कॉलेज देहरादून के साथ आज अंतराष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन ऑनलाइन मोड़ में किया गया l मुख्यवक्ता ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट नौरु के निवर्तमान न्यायाधीश डा. इयान फ्रेकेल्थन नें “शिक्षा के जटिल स्वरुपों के सरल आयाम”, विषय पर अपना व्याख्यान दिया l ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीमकोर्ट नौरु के निवर्तमान न्यायाधीश नें कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानो में वैश्विक समानताए ये है कि पाठ्यक्रम रोजगार प्रेरित होनी चाहिए एवं आर्टिफिसियल इंटेलिजेंश आदि नई तकनीक से सुसज्जित हो l माननीय जज साहब नें कहा कि छात्रों में संस्कारों में आ रही गिरावट पर भी शिक्षको को ध्यान देना पड़ेगा l अब सम्पूर्ण विश्व वाशुधैव कुटुंबकम के मंत्र की और आकर्षित हो रही है
अंतराष्ट्रीय सेमिनार के आयोजक प्रोफेसर अनिल कुमार दीक्षित नें बताया कि इस ऑनलाइन व्याख्यान में देश एवं विदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षको नें शामिल हुए l स्वागत उदबोधन लॉ कॉलेज देहरादून की प्राचार्या प्रोफेसर पूनम रावत नें दिया l तकनिकी सहयोग अमित चौधरी प्रवक्ता लॉ कॉलेज नें दिया कार्यक्रम का संचालन वंशीता मंदरवाल, ज्योति, गरिमा, दृस्टि, विधि की छात्राओ नें किया एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अनिल कुमार दीक्षित नें प्रस्तुत किया l