Headlines

सनातन सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत के प्रति जागरूक किया प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी प्रदर्शनी से

झांसी।
सनशाइन क्लब झांसी व ब्रह्मा कुमारी आश्रम के तत्वावधान में विनोद अग्रवाल यूको की अध्यक्षता , आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अलका नायक के मुख्य आतिथ्य , महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुभा श्रीवास्तव व समाज सेविका डॉ केश गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य , ब्रह्मा कुमारी पार्वती दीदी , शिल्पी दीदी व शीतल दीदी , मनोज भाई व रवि भाई , क्लब संस्थापक अशोक अग्रवाल काका एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल , पूर्व संयुक्त निदेशक मत्स्य संजय कुमार शुक्ला के सानिध्य व वीनू डालमिया तथा वन्दना भटनागर के संयोजन में आज राजकीय संग्रहालय प्रदर्शनी हॉल में सशक्त और विकसित भारत के नव निर्माण हेतु प्रदर्शनी द्वारा कलयुगी दुनिया को परिवर्तित कर सतयुगी संसार की पुनर्स्थापना होने के लिए जागरूकता कर सहज व सच्ची मन की शान्ति हेतु प्रेरित किया गया।
शिल्पी दीदी व रवि भाई द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया परमात्मा ज्ञान के सागर हैं जो वर्तमान में आत्माओं को आध्यात्मिक ज्ञान व सहज राजयोग (मेडीटेशन) की शिक्षा दे रहे हैं जिससे मनुष्य आत्मा पुनः देवात्मा बन सकती है।
कार्यक्रम में रंजना , सीमा , प्रेमलता , हीरामणि , मंजू , एकता , गिरजा , प्रतिमा , किरण , पल्लवी, रुचि, कविता, सीमा, प्रेमलता, रवि भाई , शिव कुमार भाई, जमुना बहन , आनन्द शाह , अखिलेश , राम कुमार वर्मा व सुरेश चन्द श्रीवास्तव ने सक्रिय सहयोग किया।
वीरेंद्र डालमिया , अजय सिंह राठौर , संजय लिखधारी , राजेश कुमार अग्रवाल , सी ए अभय प्रताप सिंह , विशाल गुप्ता , मनोज सोनी , कुलदीप सिंह , नीरज भटनागर , अशोक अग्रवाल पी एन बी , संजय अरोड़ा, संजना गुप्ता , सरिता अग्रवाल के अतिरिक्त डॉ निधि अग्रवाल धर्मपत्नी कर्नल इंडियन आर्मी , प्राचार्या गोयनका पब्लिक पूजा मल्होत्रा एवं पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल अग्रवाल समाज सदर बाजार व जवाहर पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अभय अग्रवाल विशेष रुप से उपस्थित रहे।
सभी के प्रति आभार संयोजिका वीनू डालमिया व वन्दना भटनागर ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *