– पीने के पानी के लिए जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन,,,,,,,, झांसी। आज सोमवार को शिवपुरी रोड हाजी संस पेट्रोल पंप के सामने स्थित मुरारी नगर मुरारी नगर वार्ड नंबर 23 प्राचीन श्री श्री 1008 सिद्ध पीठ श्री शिव शंकर, गणेश सिद्ध पीठ हनुमान जी महाराज सिद्ध पीठ हाथी बाबा महाराज धार्मिक क्षेत्र वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ रही है और आबादी 10000 के करीब है वहां पर लगे सरकारी हेड पंप 25 लगे हुए हैं जिसमें 15 सरकारी हेड पंप खराब पड़े हुए हैं ज्ञापन में बताया गया है कि 10 सरकारी हेड पंप चालू हालत में है लेकिन उनमें से बूंद बूंद पानी निकलता है जलस्तर नीचे पहुंच चुका है जिसके कारण पानी नहीं आ रहा है मोहल्ले वासी और भक्त चक्र लोगों को पानी कै तिलक का सामना करना पड़ रहा है आज सोमवार को मंदिर धाम के पुजारी हरिश्चंद्र योगीराज के नेतृत्व में जिलाधिकारी झांसी को ज्ञापन भेंट किया गया है ज्ञापन में बताया गया है कि मुरारी नगर वार्ड नंबर 23 में पानी कितना दूर किया क्षेत्र में नल की पाइपलाइन डाली जाएभीषण गर्मी में जल संतान विभाग के द्वारा नालों की पाइपलाइन डाली जाए और वहां के मोहल्ले वासियों को पीने के पानी के लिए कनेक्शन दिए जाएं ज्ञापन में बताया गया है कि जल संस्थान विभाग के द्वारा टैंकरों मुझे पीने के पानी की आपूर्ति की जाए जिससे वहां के हजारों निवासियों को पानी मिल सके और उन्हें राहत महसूस हो सके,,,, ज्ञापन के दौरान मनोज शर्मा, जितेंद्र कुमार, बबली शर्मा, सूरजमुखी, ममता, नीलम रैकवार,, रामसखी,, कमला, निशा गुप्ता, माधुरी, पंडित मौनू, उर्मिला, बबीता, मृगैनद सिंह, एकता, शिव कुमार, आदि मोहल्ले के वासी मौजूद रहे,,,,,
झांसी: मुरारी नगर के लोग डीएम के पास पहुंचे, बोले -पीने के पानी को तरस रहे
