जिला झांसी के कस्बा समथर में ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ की जिला /मंडलीय स्तरीय बैठक बलराम जी विद्या मंदिर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश उदैनिया रहे ‘विशिष्ट अतिथि झांसी मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार उमा चरण अग्रवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं आमंत्रित .अतिथि उप निरीक्षक रामदत्त पाठक ‘ थाना समथर रहे सर्वप्रथम अतिथि बंधुओ ने ज्ञान की देवी सरस्वती एवं महापुरुषों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए राष्ट्रीय प्रभारी का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया राष्ट्रीय प्रभारी ने कहा पत्रकारिता पैसा नहीं समाज सेवा है जिसे निष्पक्ष एवं निडर होकर करना चाहिए तभी देश का विकास होगा .मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा संगठन की मजबूती से समाज का विकास हो सकता है कार्यक्रम का संचालन ग्या प्रसाद अहिरवार एडवोकेट ‘ ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ झांसी मंडल उपाध्यक्ष .अवधेश चौबे . मण्डल उपाध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा मण्डल उपाध्यक्ष गोविंद सिंह परिहार मंडल महामंत्री पंकज रावत मंडल मंत्री मनीष शेषा , राम लखन तिवारी मण्डल सचिव जिला अध्यक्ष झाँसी ग्रामीण जय पाल गुर्जर पत्रकार एकता संघ
”झांसी महानगर अध्यक्ष ध्रुव दुबे ‘ जिला अध्यक्ष . जालौन ‘अमित दूरबार ‘झांसी महिला जिला अध्यक्ष ‘स्पर्श गोस्वामी ‘अनीता सिंह ‘भावना कुशवाहा ‘ रानी सिंह ‘ हरिकृष्ण मुन्ना बाबू ‘ जिला विधिक सलाह कार ‘ विवेक तिवारी जिला मंत्री , दया सागर विश्वकर्मा ‘ मिड़िया प्रभारी . आशीष समेले जिला जालौन ‘ राजेन्द्र श्रीवास्तव जिला कार्यकारिणी सदस्य ‘ राजा चौबे ‘ तहसील अध्यक्ष मोठ ‘ जहूर अहमद खाँ . मान सिंह दांगी सुरेश कुमार भगत जी खूँजा ‘ जयप्रकाश सोनकर अजय कुमार राठौर अरुण कुमार खरे धर्मेंद्र उदैनिया ‘ भूपेन्द्र सिंह गुर्जर साकिन ‘ राज गुर्जर . अभय प्रताप सिंह चौहान ‘ प्रबंधक
तहसील संवाददातासतनाम यादव । ‘धीरेंद्र यादव प्रधानाचार्य ‘ सुबराती खाँ इंद्रपाल कुशवाहा ‘प्रकाश सिंधी ‘अंत में आभार हरि कृष्ण शिल्पकार मुन्ना बाबू ने किया
