काली पट्टी बांध का नमाज पढ़ने पहुंचे नवाजी। बाबू पठान असलम मौलाना आदि उपस्थित रहे नवाज से पहले हुए ख़ुत्बे धार्मिक संबोधन में भी उलमाओं ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया उलमाओं ने कहा कि धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या करना ना सिर्फ इस्लाम बल्कि पूरी इंसानियत के खिलाफ है आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि बेकसूर अवाम को इस तरह निशाना बनाना और इसको जिहाद का नाम देना सरासर गलत है वही महानगर की मस्जिदों में काली पट्टीबांधकर नवाजियो ने नवाज अदा कर हमले की कड़ी निंदा, की शिया मस्जिद में
काली पट्टी बांध का नमाज पढ़ने पहुंचे नवाजी।
