झांसी। टीकमगढ़ जिले के मोखरा गांव थाना बड़ागांव में एक जितेंद्र अहिरवार परिवार के साथ घोड़े पर बैठे दूल्हे के साथ मारपीट और पत्थरों से हमला करने के संबंध में झांसी जिलाधिकारी मृदुल चौधरी जी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी को प्रार्थना पत्र ओर उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की ओर ऐसे लोगों पर मुकद्दमा दर्ज किया गया जेल भेजा जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा कार्य न कर सके।।।
इस अवसर पर समाजसेवी -वीरू भैया रामगढ़ रक्सा,,, जितेंद्र अहिरवार लहर गिर्द,, अरविंद अहिरवार झांसी, राहुल गौतम लहर गिर्द, देवेंद्र अहिरवार, अनूप कुमार, सुरेंद्र रामगढ़, मनीष अहिरवार,, सोनू अहिरवार,, विवेक, प्रमोद जाटव काली पहाड़ी,, अभिषेक कुमार,, मोनू मेरी,,, शुभम् कुमार आदि मौजूद रहे।