झांसी।
अंबाबाई हस्तिनापुर स्थित गांधी संस्कृति पब्लिक स्कूल के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इलाहाबाद से घोषित परीक्षा परिणाम में छात्रों के चेहरे प्रसन्न थे जैसे ही शासन ने 10वीं तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया छात्र-छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणाम देखते हुए काफी प्रसन्न चित्र और खुशी से उछल उठे क्षेत्र में सबसे अच्छा रिजल्ट आने पर संपूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर है दर्जनों गांव के प्रधानों ने और क्षेत्र की जनता जनार्दन ने संस्थान की भारी- प्रसन्नता की उसी के क्रम में आज संस्थान में दिनांक 30 अप्रैल 2025 को बोर्ड परीक्षा पास छात्र-छात्राओं का स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं से उनकी सफलता के राज भी बताएं बोर्ड परीक्षा में 12वीं की कुमारी गौरी पाल, कुमारी निकिता पाल, कुमारी साक्षी पाल टॉपर छात्राएं तथा दसवीं की टॉपर छात्राएं कुमारी मंजेश, कुमारी पदमा कुमारी रूचि उन्हें भी अपने जूनियर को सफलता के मंत्र दिए साथ ही गांधी संस्कृति पब्लिक स्कूल अध्यक्ष डॉ एस के साहू ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की संस्थान के अध्यक्ष इंजीनियर जयश्री साहू ने छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा लेकर अपने भविष्य को बनाने की कामना की स्कूल कोऑर्डिनेटर डॉ रश्मि भटनागर ने छात्र छात्रों को उनके द्वारा विगत वर्षों में किए गए कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के साथ-साथ उनके पेरेंट्स को भी शुभकामनाएं दें कॉलेज ग्रुप के डॉ सुशांत सिंह ने छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा लेकर भविष्य को बनाने का आह्वान किया ,कार्यक्रम में श्री जगमोहन अहिरवार, श्री प्रमोद कुमार, श्री सत्येंद्र कुमार, मुस्कान भार्गव,चंचल पटेल,मुस्कान कुशवाहा, रजनी, श्री आकाश, श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव, श्री जगमोहन, डॉक्टर अनामिका सिंह, इंजीनियर सतीश कुमार, डॉ पहलवान सिंह ,श्री अर्पित कुमार, अभिलाश त्रिपाठी, संतोष सेन और क्षेत्र की सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे संचालन संचालन मोहिनी बर्मा ने किया आभार डॉक्टर रश्मि भटनागर ने व्यक्त किया
आपसे अनुरोध है कि आप अपने प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल समाचार पत्र निशुल्क प्रकाशित कर अनुग्रहित करने का कष्ट करें
सादर
(डॉ, रश्मि भटनागर)
कोऑर्डिनेटर
गांधी संस्कृति पब्लिक स्कूल हस्तिनापुर अंबाबाई झांसी
गांधी संस्कृति पब्लिक स्कूल झांसी के छात्रों ने हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में किया टॉप
