झाँसी के लक्ष्मी तालाब पर नाले में बहती दो पॉलीथिन में दो नवजातों के शव मिलने से हड़कंप

*झाँसी के लक्ष्मी तालाब पर नाले में बहती दो पॉलीथिन में दो नवजातों के शव मिलने से हड़कंप*
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सफाई कर्मियों को सफाई के दौरान शव मिले।

*1* G20 समिट में मेलोनी से मिले मोदी, कुछ देर में भाषण देंगे, वर्ल्ड लीडर्स से भी मिलेंगे; ट्रम्प, पुतिन और जिनपिंग नहीं पहुंचे

*2* 11 राज्यों के लोकनृत्य की झांकी, भारत की सांस्कृतिक विविधता, जोहानिसबर्ग में भारतवंशियों ने किया PM मोदी का भव्य स्वागत

*3* ‘हिंदुओं के बिना दुनिया का वजूद खत्म हो जाएगा…:’ मणिपुर में मोहन भागवत ने भारत को ‘अमर’ सभ्यता बताया

*4* आतंकी मुजम्मिल ने कबूला, 2023 में रची थी दिल्ली समेत कई शहरों में धमाके की साजिश, 2 साल से जुटा रहा था विस्फोटक

*5* ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने पाक को दिए अपने हथियार, राफेल को भी किया बदनाम; रिपोर्ट में खुलासा

*6* कांग्रेस पार्टी वोट चोरी और एसआईआर के खिलाफ लोगों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है। इसी कोशिश के तहत कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि लोगों का वोट देने का संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया

*7* भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एसआईआर का विरोध करती है, लेकिन बिहार में एसआईआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कोई अपील या शिकायत फाइल नहीं की गई है

*8* बिहार-भाजपा का गृहमंत्री बनते ही एक्शन शुरू, बेगूसराय में एनकाउंटर, पुलिस ने हत्या के आरोपी को गोली मारी; STF पर फायरिंग कर रहा था

*9* CJI का शपथ ग्रहण-7 देशों के मुख्य न्यायाधीश आएंगे, सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार; जस्टिस सूर्यकांत 53वें चीफ जस्टिस होंगे

*10* थरूर बोले- अमेरिका में ट्रम्प-ममदानी साथ आए, भारत में भी हो ऐसा; कहा- चुनाव में बयानबाजी ठीक, इसके बाद राष्ट्रहित में मिलकर काम करें

*11* शादी के दिन शराब पिलाने पर ₹1 लाख का जुर्माना, फास्ट फूड पर भी रोक; उत्तराखंड के जनजातीय गांवों ने बनाया नियम

*12* बर्फ से ढंका बद्रीनाथ धाम, उत्तराखंड में जमने लगी झील, राजस्थान में सर्दी से थोड़ी राहत; मध्य प्रदेश के 7 जिलों में शीतलहर

*13* IND-SA दूसरा टेस्ट, साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा, मुल्डर 13 रन बनाकर आउट, कुलदीप ने यशस्वी के हाथों कैच कराया; स्कोर 242/5
*===============================*

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *