कोंच जालौन। कोंच ब्लाक के ग्राम कुदरा बुज़ुर्ग में लगा मतदाता कैप जिसमें B.A.L.O प्रिति गुर्जर नें व अध्यापक ज्ञान सिंह निरंजन ने बताया कि सरकार के आदेश पर मतदाता कैप लगाया जा रहा है । प्रिति गुर्जर ने कहा कि सरकार का कहना है कि ग्राम में कोई भी नागरिक जिस योजना से वंचित नहीं रहे। ग्राम में एक दिन पहले सूचना दी जाती है। फिर कैप लगा जाता है। फिर भी कोई रह जाता है। तो रविवार को फिर कैप लगाया जायेगा।