कोंच ।कोंच में प्रेसवार्ता कर डाॅ०बृजेश सिंह ने बताया कि हमारे कोंच में नहर वाले एस एस ठाकुर वाले पम्प सें 30 नवंबर को सुबह 5 बजे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया जी की लखनऊ रमाबाई पार्क में उन्हें वाली रैली के लिये जायेगी ।
बस और कोंच व गांव से आने वाले लोगो जा बस से जा सकते है । जिसकी को भी जाना हो वह भी जा सकता है इस मौके पर सचिन गुर्जर प्रधान जुझारपुरा,डा० एसएस ठाकुर ,अवनीत गुर्जर कुदरा, रामनरेश गुर्जर,बलराम सोनी, अमित रावत,उदय प्रताप सिंह,अमित गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे ।