झांसी। बुंदेलखंड राज निर्माण के लिए आज बंद का सुबह से ही शुरू गया। सुबह से ही बाजारों में दुकानदारों ने शटर नहीं खोलें। । मानिक चौक बड़ा बाजार सीपरी बाजार सदर बाजार नगरा आदि इलाकों में दुकानदार पूरी तरह से दुकानदार बंद को समर्थन देते नजर आए।
आपको बता दें कि बुंदेलखंड राज निर्माण को लेकर पिछले 2 महीने से अधिक समय से गांधी उद्यान में सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है इस आंदोलन के कई चरण हैं। जिसमें बीते रोज समर्थकों ने वाहन रैली निकाली और आज 26 नवंबर को झांसी बंद का आह्वान किया है।
इस बंद को सफल बनाने के लिए जहां व्यापारी पहले ही समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं वहीं आज सोमवार को सुबह से ही बड़ा बाजार मानिक चौक सराफा बाजार आदि इलाकों में दुकानदारों ने दुकान खोली।
व्यापारियों की ओर से मिले समर्थन से बुंदेलखंड राज्य के समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है । माना जा रहा है कि बुंदेलखंड राज्य की आवाज बुंदेली ओं की आवाज बन रही है।
आज सुबह से ही बुंदेलखंड राज के समाचार विभिन्न कवियों में शामिल होकर बाजार का सुबह से ही भ्रमण करते नजर आए।