लकी वर्म
कानपुर। कल्याणपुर पुलिस मैं आज की सूचना पर आईपीएल के पूर्व को दबोचा है।
मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम में इस सटोरियों को पकड़ा है । सटोरिये का नाम प्रदीप गुप्ता बताया जा रहा है। यह बड़ा नाम की सटोरिया है और इसके कई जगह सट्टे के अड्डे चलते हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और माना जा रहा है कि आईपीएल से जुढ़े सट्टे को लेकर कई राज सामने आ सकते हैं।