जालौन। एट थाना क्षेत्र के ग्राम सोमई से करीब 4 km आगे एक महाविद्यालय के सामने बंद पड़े मकान के बाहर करीब 62 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त महिला का शव मिला। जिसकी सूचना राहगीरों ने 100 पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक जालौन व एट पुलिस घटनास्थल पर दल बल सहित पहुंच गए और घटना स्थल का sp ने बारीकी से निरीक्षण कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए महिला का शव भेज।
महिला की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी ग्रामीणों का कहना की उक्त महिला मानसिक विक्षिप्त थी शायद भूख और प्यास की वजह से महिला को मौत हुई है। यह तो जाँच का विषय है कि pm रिपोर्ट में क्या आता है।