दिल्ली:अफजाल अंसारी का सरकारी आवास खाली हुआ,लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद आवास खाली,22 जनपथ पर अफजाल अंसारी को मिला था आवास,अफजाल को गैंगस्टर मामले में दोषी ठहराया गया था,सजा के बाद अफजाल की चली गई थी सदस्यतायूपी के गाजीपुर से बसपा सांसद थे अफजाल अंसारी,जेल में हैं अफजाल अंसारी, परिवार ने खाली किया आवास।
बस्ती – युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नगर के मरवटिया बाबू गांव का पूरा मामला
झांसी – सड़क हादसे में घायल एक और बच्चे की मौत, इलाज के दौरान घायल बच्चे की हुई मौत, हादसे में अब तक 3 बच्चों की हो चुकी मौत, 3 लोगों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, अनियंत्रित ट्रक बच्चों को रौंदते हुए फरार हुआ था, पूंछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव का मामला.