मेरठ : भाजयुमो नेता निशांक गर्ग की मौत का खुलासा
पत्नी को तमंचे से गोली मारने में हुई खींचातानी,निशांक को छाती में लगी गोली, मौके पर मौत,मौत से डरी पत्नी बच्चों को लेकर मायके गयी थी,पत्नी ने पुलिस को खुद दिया था तमंचा, मोबाइल,घटना से पहले की तीन वीडियो ने खोली कहानी,पत्नी के बाल काटता वीडियो में दिख रहा है निशांक,शराब पीकर पत्नी से रोज मारपीट करता था निशांक,निशांक के मोबाइल में और कई वीडियो भी मिले है,9 साल पहले हुई निशांक-सोनिया की लव मैरिज,पुलिस ने सोनिया को हिरासत में लिया, सबूत जुटाये,सोनिया के चचेरे जेठ ने थाने में पुलिस को दी तहरीर,भाजयुमो के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी थे निशांक गर्ग
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- देश
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
मेरठ : भाजयुमो नेता निशांक गर्ग की मौत का खुलासा
