NEET UG Result 2023: नीट यूजी टॉपर्स में प्रभंजन जे (तमिलनाडु) और बोरा वरुण चक्रवर्ती (आंध्र प्रदेश)

*NEET UG Result 2023*
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 20.38 लाख बच्चों में 11.45 लाख बच्चे पास हुए हैं।

*NEET UG RESULT 2023 OUT*
इस साल के नीट यूजी टॉपर्स में प्रभंजन जे (तमिलनाडु) और बोरा वरुण चक्रवर्ती (आंध्र प्रदेश) हैं। दोनों ने 720/720 अंक (99.999901 प्रतिशत) प्राप्त किए है।

NEET UG परीक्षा का परिणाम घोषित , आंध्र प्रदेश और तमिलनाडू ने बाज़ी मारी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इस साल की NEET UG परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें तमिलनाडु के. प्रबंजन जे. और आंध्रप्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान हासिल किया। लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख, महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में 1 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र देश के 2 सबसे अधिक आबादी वाले राज्य हैं जबकि राजस्थान भी जनसंख्या के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में आता है। NTA ने 7 मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) आयोजित की थी। NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले सात उम्मीदवारों की पहचान की गई और उनसे नियमों के मुताबिक निपटा गया।परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बंगला, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी▪️

15 जून की शाम के आसपास यह चक्रवात सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तटीय इलाके को पार करेगा। उस समय इसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा रहेगी, इसका व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। 14 और 15 जून को भारी बारिश होगी: चक्रवात बिपरजोय पर डॉ मृत्युंजय महापात्र, महानिदेशक, IMD, दिल्ली

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आने वाले दिनों में तापमान 40-45 के पास पहुंच सकता है। इस समय बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हीट वेव जारी है। आने वाले 5 दिनों में इन हिस्सों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है: डॉ नरेश कुमार, IMD वैज्ञानिक, दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *