Headlines

बेटी को इंसाफ दिलाने पिता की अनूठी पहल

नई दिल्ली 8 मार्चः बेटी केसाथ हुये रेप के आरोपियो को सजा दिलाने के लिये बिहार मे एक पिता अपनी बेटी की तस्वीर साइकिल पर लेकर घूम रहा है। वो बेटी की तस्वीर साइकिल पर लेकर इसलिये घूम रहा, ताकि पुलिस केस को बंद ना कर सके।

गया के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबीघा मोहल्ले की ये घटना है. मासूम बच्ची जिसने किसी का कुछ बिगाड़ा भी नहीं था और न ही कोई अपराध किया था. गलती यही थी कि वह अपने घर के बाहर खेल रही थी. 5 जनवरी की देर शाम 5 वर्षीय तन्नू अपने मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी पास के ही युवक ने बहला फुसलाकर 3 बच्चों का अपहरण कर लिया. 7 जनवरी की सुबह बाकी 2 बच्चे तो आ गए लेकिन तन्नू घर वापस नहीं लौटी.
बरामद दोनों बच्चों ने आरोपी युवक का नाम और पहचान बताई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने जो बताया उससे किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

दरिंदे ने 5 वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार कर सिर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी और शव को कुलपति आवास के पास झाड़ी में लपेटकर फेंक दिया. पुलिस ने तन्नू के शव को बरामद किया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था और जिसके लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. आरोपी युवक जेल की सलाखों के पीछे है.
तन्नू के पिता संजय कुमार नगर निगम में वाहन चालक हैं. उन्होंने बताया कि वो साइकिल में फोटो इसलिए लगाकर घूम रहे हैं, जिससे उनकी बेटी के केस को पुलिस दबा न सके. क्योंकि इस केस में आरोपी की मदद मंत्री प्रेम कुमार और वार्ड पार्षद रहे हैं. संजय कुमार ने बताया कि जो लोग बेटी को इंसाफ दिलाने में उनकी मदद कर रहे थे उन लोगों पर पुलिस ने केस कर 13 मामले दर्ज किए हैं. अब इस डर से कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है. इसलिए पिता साइकिल पर मृत बच्ची का फोटो लगाकर घूम रहे हैं कि कोई भूल न सके और अपराधी को फांसी की सजा मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *