PCS ज्योति मौर्या प्रकरण में कमांडेंट मनीष दुबे दोषी पाये गये,DIG प्रयागराज रेंज में अपनी रिपोर्ट DG को सौपी, सुबूतों के आधार पर कमांडेंट का निलंबन भी हो सकता है कमांडेंट के ख़िलाफ़ विभागीय जांच शुरू करने की सिफारिश की गयीं है, वही कमांडेंट का तबादला भी ग़ाज़ियाबाद से महोबा किया है
*1* France: 26 राफेल-तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियां खरीदेगा भारत, पीएम मोदी की यात्रा के दौरान सौदे की हो सकती है घोषणा
*2* भारत निकला चीन से आगे, उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में निवेश को आकर्षित करने के मामले में ड्रैगन को दी मात
*3* आज जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक, कैंसर की दवा और मूवी हॉल में खाना-पीना सस्ता करने पर हो सकता है फैसला
*4* जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज,
*5* विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी के शामिल होने की उम्मीद, बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होगी आयोजित
*6* बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, दिनहाटा में वोटों की गिनती से पहले भिड़े टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता
*7* Direct Tax Collections: 9 जुलाई 2023 तक 5.17 लाख करोड़ रुपये की टैक्स वसूली, बीते वर्ष के मुकाबले 14.65 फीसदी ज्यादा,इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि 9 जुलाई तक टैक्सपेयर्स को 42,000 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जा चुका है
*8* राजस्थान: कांग्रेस के नए संगठन की लिस्ट में दिल्ली बैठक का दिखा असर,सभी जातियों को साधा गया है. अभी एक और लिस्ट आने वाली है. जिसमें कई और चेहरों को जगह मिल सकती है. इस लिस्ट के बाद अब मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात कही जा रही है. इस लिस्ट से सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों के गुट खुश
*9* पहले MLAs, अब प्रभारियों की रिपोर्ट खराब; MP में 13 दिग्गजों के साथ BJP लड़ेगी चुनाव
*10* सब्जियों पर भारी बारिश की मार, टमाटर के बाद अब काफी सब्जियों के चढ़े भाव, कीमतों में जल्दी कमी आने की संभावना नहीं
*11* भारत के ‘प्लान चिप’ को बड़ा झटका! वेदांता से बाहर हुई ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन, सरकार बोली- ‘लक्ष्यों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
*12* दिल्ली-हिमाचल,राजस्थान…कई इलाकों में बारिश से तबाही,हिमाचल प्रदेश में बारिस ने मचाई तबाही, अब तक 20 की मौत, कुल्लू और लाहौल स्पीति में फंसे पर्यटक
*===============================*
*सोना – १२१= ५८,६६१*
*चांदी + ६५= ७१,३७५*