UP : गाजियाबाद पुलिस ने मौलवी अब्दुल रहमान पर NSA लगाया। आरोप है कि रहमान और उसके सिंडिकेट ने नाबालिग चार हिन्दू-जैन बच्चों का धर्मांतरण कराया था।
भोपाल।।एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की है। पति-पत्नी समेत दो बच्चों ने आत्महत्या की है। पति-पत्नी ने लगाई फांसी। भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र का है मामला, कर्ज से परेशान होकर परिवार ने की है आत्महत्या।
नोएडा: बिल्डरों को 6 हजार करोड़ की रियायत देने की तैयारी,बिल्डरों को रियायत देने की नोएडा प्राधिकरण की तैयारी,इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने खाका तैयार किया,बिल्डरों की ब्याज में छूट की मांग को लेकर खाका तैयार,सीएम के निर्देश पर गठित कमेटी इसपर लेगी फैसला,अमिताभ कांत के नेतृत्व में गठित कमेटी लेगी फैसला,बिल्डर को बकाए की राशि में करीब 25% की छूट मिल सकती,अधूरे निर्माण को पूरा करना करना इसका मकसद,फ्लैट खरीदारों के रजिस्ट्री काम को आसान करना भी मकसद