लखनऊ:दुबई के लिए रात की फ्लाइट फिर शुरू,अबूधाबी के लिए नई फ्लाइट ने भी भरी उड़ान

लखनऊ:अभियंता के तबादले से नक्शों को मंजूरी देने पर ब्रेक,जिला पंचायत में नक्शों पर नहीं लगी तकनीकी रिपोर्ट,विकास प्राधिकरण क्षेत्र के बाहर नक्शे पास होने पर ब्रेक,तैनात एकमात्र जिला अभियंता का हो गया है तबादला,तबादला होने के बाद अभी तक नहीं हुई कोई नई तैनाती

लखनऊ:दुबई के लिए रात की फ्लाइट फिर शुरू,अबूधाबी के लिए नई फ्लाइट ने भी भरी उड़ान,अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का काम पूरा,बुधवार से रात की फ्लाइटें फिर से शुरू हुई,पहले दिन 163 यात्रियों ने सफर किया,वापसी में 186 यात्री अबूधाबी से लखनऊ पहुंचे.

लखनऊ:फर्जी आधार-पैन कार्ड बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,वाराणसी की टीम ने दबोचे तीनों शातिर,मामले में नौ सदस्य पहले ही जा चुके हैं जेल,वाराणसी साइबर क्राइम थाने की टीम ने राधजानी से पकड़,वेबसाइट के जरिये आईडी बनाकर खुलवाते थे खाते,गिरोह के तीन सदस्य अभी है फरार,फरार आरोपियों है 25-25 हजार का इनाम

आगरा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,दोनों तरफ से कई राउंड चली गोलियां,बदमाश बंशी चाहर को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,कब्जे से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद,DCP सिटी और थाना फोर्स मौके पर पहुंचे,आरोपी बंशी के खिलाफ दर्ज है कई मुकदमे,जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी का मामला.

बुलंदशहर:अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा,साइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत,किसी काम से घर से निकला था भटपुरा निवासी अनिल,हादसे से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया,सिकंदराबाद NH34 पर भटपुरा कट के पास हुआ हादसा

कन्नौज:घर में घुसकर दबंगों ने युवती संग की मारपीट,मारपीट से युवती हुई बुरी तरह घायल,पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर,तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सुक्खापुर्वा गांव का मामला.

बाराबंकी में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा,हादसे में एक व्यक्ति और 8 बकरियों की मौत,पूरी घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल,मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया,घटना की सूचना पर पुलिस और तहसील प्रशासन भी पहुंचा,सुबेहा थाना क्षेत्र के अहीर गांव का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *