लखनऊ- मायके जाने के लिए घर निकली महिला लापता*,संदिग्ध परिस्थिति में बेटी के साथ महिला लापता,लापता महिला का मोबाइल फोन भी हुआ बंद,पति ने मोहनलालगंज पुलिस को दी तहरीर,मोहनलालगंज कोतवाली के मऊ गांव का मामला.
हापुड़- हापुड़ में गंगा नदी में बड़ा हादसा होने से टला,बढ़ते जलस्तर से अचानक गंगा में पलटी नाव,नाव में दो बच्चों सहित 11 लोग थे सवार ,मौके से गोताखोरों ने सभी को सुरक्षित बचाया,गढ़ कोतवाली के गढ़ गंगा बृजघाट का मामला.
बरेली- सपा नेता कलीमुद्दीन की कार लेकर चोर फरार,मिनटों में कार चोरी कर चोर मौके से हुए फरार,गाड़ी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,शिकायत पर पहुंची पुलिस मामले की जांट में जुटी,इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मुंशी नगर की घटना.
देवरिया- युवक का गला रेत कर निर्मम हत्या,देर रात घर से निकला था मृतक मृत्युंजय,गांव के बाहर खेत में सुबह मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,मामले की जांच पड़ताल में जुटी,महुआडी थाना क्षेत्र के बलटिकरा गांव का मामला.
बलिया- SP के निर्देश पर CO फहीम की बड़ी कार्रवाई,CO,SDM ने ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप,8 ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए किया सीज,बिहार से ओवरलोड ट्रक यूपी में लाल बालू लेकर आते थे,मांझी पुल पर पुलिस सेटिंग से ट्रक यूपी में करते थे प्रवेश,बलिया के रसडा थाना क्षेत्र का मामला
अमरोहा- भारी बारिश के चलते भरभराकर गिरा मकान,मजदूर का मकान गिरने से लाखों का नुकसान,परिवार के सभी लोगों ने भागकर बचाई जान,पीड़ितों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार,डिडौली कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर का मामला.
हाथरस- हाईटेंशन लाइन के टूटने से हुआ बड़ा हादसा,करंट की चपेट में आकर 5 मवेशियों की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम,पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया,इगलास रोड स्थित नगला सड़क गांव की घटना.