झांसी। नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी नागरिक सुरक्षा श्री वरूण कुमार पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य एवं उप नियंत्रक श्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में आईएमए भवन में श्री आनन्द कुमार सक्सेना को नागरिक सुरक्षा झांसी के चीफ वार्डन, पद पर शपथ ग्रहण कराई गई*।
*उक्त अवसर पर उप नियंत्रक शिवराज सिंह एवं चीफ वार्डन आनंद कुमार सक्सेना ने मुख्य अतिथि श्री वरुण कुमार पांडे को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया*।
*कार्यक्रम में डिप्टी चीफ वार्डन शील कुमार कोपरा, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री सुनील कुमार, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ दिलीप अग्रवाल, कोतवाली एवं नगरा प्रभाग के डिविजनल वार्डन विनय सिजरिया, भूपेंद्र पाल खत्री, अतुल अग्रवाल किलपन, डिप्टी डिविजनल वार्डन संदीप गुप्ता, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव स्टाफ ऑफिसर अनिल मौर्य अनूप वर्मा अब्दुल जमाल नासिर, प्रतीक वर्मा, संजीव साहू , घटना नियंत्रण अधिकारी प्रगति शर्मा, डॉ अतुल प्रताप सिंह, राजकुमार साहू, अंकुर बट्टा, लतेश शर्मा, सुदर्शन शिवहरे, संजय वर्मा, पोस्ट वार्डन/डिप्टी पोस्ट वार्डन ताज मोहम्मद, विजय मिश्रा, जावेद खान, शुभम टंडन, राकेश पांचाल, जुगल किशोर, वंदना पांडे, कालका प्रसाद, मोहम्मद फैजान, राजेश कुमार, पीयूष शर्मा, नरेश सेनवार, जुगल किशोर, नरेश बुंदेला, आकाश कुलश्रेष्ठ, सहित दोनों प्रखंडों के सेक्टर वार्डन, फायर फाइटर, एवं सुमित गौण सहित सिविल डिफेंस के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डिविजनल वार्डन विनय सिजरिया ने एवं डिप्टी चीफ वार्डन शील कोपरा ने आभार व्यक्त किया किया*।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल
आनंद कुमार सक्सेना को नागरिक सुरक्षा झांसी के चीफ वार्डन, पद पर शपथ ग्रहण कराई गई एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया देखे रिपोर्ट: अनिल मौर्य
![](https://marketsamvad.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230713-WA0016.jpg)