मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, गुजरात HC के फैसले के खिलाफ दायर की याचिका

दिल्ली। मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, गुजरात HC के फैसले के खिलाफ दायर की याचिका*
आपराधिक मानहानि मामले में HC ने सजा पर रोक लगाने से किया था इनकार

महाराष्ट्र। मुंबई : धारावी की झुग्गी बस्ती को पुनर्विकसित करेगा अडानी ग्रुप। महाराष्ट्र सरकार ने प्रोजेक्ट को दी मंजूरी।

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*1* आबू धाबी में PM मोदी का भव्य स्वागत, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने एयरपोर्ट पर की अगवानी

*2* पेरिस से अबू धाबी पहुंचे PM मोदी, UAE बोला- हमारी आर्थिक साझेदारी मील का पत्थर

*3* भारत और यूएई के बीच हुए कई अहम समझौते, पीएम मोदी बोले- साझेदारी को मजबूत करने के लिए कर रहे नई पहल

*4* भारतीय नौसेना की और बढ़ेगी ताकत, बेड़े में शामिल होंगे 26 नेवी राफेल; फ्रांस से डील को मिली मंजूरी

*5* जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, बोले- आतंक के पनाहगारों को किसी भी तरह की रियायत नहीं देने की जरूरत

*6* NDA का अहम हिस्सा है आपकी लोजपा, जेपी नड्डा ने चिराग पासवान को भेजा बैठक का न्योता

*7* राहुल बोले- मणिपुर जल रहा, PM चुप हैं, ट्वीट में लिखा- यूरोपियन संसद तक चर्चा हो गई, लेकिन पीएम ने एक शब्द नहीं कहा

*8* मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनावी प्रबंधन की कमान संभालेंगे यह केंद्रीय मंत्री, नड्डा ने सौंपी जिम्मेदारी

*9* दिल्ली वालों को डुबोकर मारना चाहती है भाजपा, बाढ़ उसी की साजिश…, AAP का अजीबोगरीब दावा.

*10* राजस्थान को लेकर बीजेपी चिंतित, एक महीने में दूसरी बार 28 को नागौर आएंगे पीएम मोदी,वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में 28 जुलाई को बड़ी सभा; जाट वोट बैंक साधेगी भाजपा

*11* TMC का बदला रुख, अब बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी

*12* UP: आजम खान की मुश्किलें और बढ़ीं, नफरती भाषण के मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा.

*13* व्यापार लुढ़कते ही चीन की निकली हेकड़ी, भारत से लगाई संबंध सुधारने की गुहार 

*14* अडानी बदलेंगे एशिया के सबसे बड़े स्लम की तस्वीर, मुंबई के धारावी की रिडेवलपमेंट की मिल गई मंजूरी

*15* टमाटर के बढ़ते दाम अब परिवार में भी कलह,एमपी के शहडोल में यहां एक पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिए तो पत्नी नाराज होकर बहन के घर चली गई थी। लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि मामला पुलिस तक पहुंच गया और आखिर में उसे ही समझौता कराना पड़ा,आखिरी में पति ने कहा शपथ लेता हूं, सब्जी में टमाटर बिना पूछे नहीं डालूंगा’,

*16* देश के 54 शहरों में टमाटर के दाम 150 के पार, 300 तक बढ़ सकती हैं कीमतें;
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *