जालौन:वाणिज्य कर विभाग की टीम ने पकड़ा लाखों का गुटखा,

जालौन:वाणिज्य कर विभाग की टीम ने पकड़ा लाखों का गुटखा,बिना प्रपत्रों के यात्री परिवहन बस में लाया जा रहा था गुटखा,MP के रास्ते लाया जा रहा गुटखा पान मसाला पकड़ा गया,प्राइवेट बस में रखकर लाया जा रहा था लाखों रुपए का गुटखा,बरामद किए गए गुटखे को कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई शुरू,जालौन कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया है भारी मात्रा में गुटखा

अलीगढ़ – दबंगों द्वारा फायरिंग में 2 युवक हुए घायल, एक युवक के लगी गोली, दूसरे के लगा छर्रा, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, खैर थाना इलाके के कस्बा की घटना.

हमीरपुर- बेतवा नदी में कुद कर युवक ने की आत्महत्या मामला, आत्महत्या के लिए कूदे युवक का शव बरामद , लगातार रेस्क्यू के चलते युवक का शव हुआ बरामद, मृतक युवक कानपुर नगर के नौबस्ता का रहने वाला, सदर कोतवाली इलाके का मामला.

लखनऊ: गठबंधन को लेकर सुभासपा की कल बड़ी बैठक*,मंडल के पदाधिकारियों की बैठक मेँ होगी चर्चा,ओम प्रकाश राजभर भी इस बैठक में रहेंगे मौजूद,समय से पहले गठबंधन का ऐलान कर सकती सुभासपा,भाजपा-सुभासपा गठबंधन की जल्द दिखेगी तस्वीर,बैठक में कई जिलों के पदाधिकारी होंगे शामिल

चित्रकूट:विधवा महिला के साथ दुराचार का मामला,जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने सुनाई सजा,आरोपी को 10 साल कठोर कारावास की दी सजा,साथ ही 12 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया,कर्वी कोतवाली अंतर्गत का मामला.

कन्नौज- शिक्षक पर हुए जानलेवा हमले से शिक्षकों में आक्रोश, शिक्षकों ने समाधान दिवस में पहुंचकर SP को सौंपा ज्ञापन, मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की उठाई मांग, शिक्षकों का आरोप दबंग लोग आए दिन करते हैं मारपीट, तिर्वा कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ले का मामला

फिरोजाबाद:रेलवे लाइन पर एक युवक ने किया सुसाइड,ट्रेन से कटकर युवक ने किया सुसाइड,लोगों ने शव को ट्रेन से निकाला बाहर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना दक्षिण क्षेत्र के शिवनगर के पास का मामला.

बदायूं :बिजली की अंडरग्राउंड केबल में तेज धमाका,धमाके से कॉलोनी की बिजली आपूर्ति ठप,24 घंटे बाद भी नहीं सही हो सकी बिजली आपूर्ति,कॉलोनी वासियों में बिजली विभाग के प्रति रोष,शहर क्षेत्र के मधुबन कॉलोनी का मामला.

आगरा में मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतरी,बोगी उतरने से रेलवे ट्रैक हुआ बाधित,कुबेरपुर की तरफ जा रही थी मालगाड़ी,रेलवे के अधिकारी और कर्मी मौके पर,ट्रैक को सही करने में जुटी है टीमें.

अयोध्या:महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू का अयोध्या दौरा कल,सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे एल वेंकटेश्वर लू,आयुक्त सभागार में करेंगे मंडलीय बैठक,निर्माणाधीन परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा बैठक

दिल्ली:भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमले का मामला,21 जुलाई को दिल्ली में प्रदर्शन करेगी आरएलडी,CBI जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी RLD.

बदायूं:अनियंत्रित होकर डीजे से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी,ट्रैक्टर सवार कांवरिए बाल-बाल बचे,जल भरने जा रहे कांवड़ियों की पलटी ट्रैक्टर ट्राली,ट्राली में लगा डीजे जनरेटर में हुआ नुकसान,बिल्सी नगर निकट मुकइया पुल के पास का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *