झांसी। जेसीआई झांसी मनस्विनी तथा VLCC द्वारा पेंट द फेस,, तिरंगे की थीम पर आज़ादी के 76वें वर्ष में झांसी के किले पर नि:शुल्क कैंप लगाया गया।।
यह कार्यक्रम जेसीआई झांसी मनस्विनी की अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में लगाया गया कार्यक्रम संयोजक वीएलसीसी स्कूल की डायरेक्टर पूजा खुराना अपने स्टाफ के साथ कैंप में मौजूद रहीं।
रजनी गुप्ता ने कहा तिरंगा हमारी आन बान और शान है । आज़ादी के 76वें वर्ष में जिस तरह मोदी जी के कहने पर आज हर घर घर तिरंगा लहराया जा रहा है वैसे ही आज हमने यह छोटी सी कोशिश की है,, इसमें लोगों ने यहां पर तिरंगे से अपने चेहरे और हाथों पर बहुत गर्व के साथ पेंट कराया है।।बच्चों, बड़ों सभी की आंख का तारा बना रहा आज का यह कैंप। लोगों की भारी भीड़ फिर चाहे छात्र हों, बच्चे हो, बड़े हो, बुजुर्ग हों,, सभी बहुत उत्साह के साथ तिरंगा अपने चेहरे पर बनवा रहे थे। यहां तक कि दो बार हम लोगों को कलर्स की कमी हो गई थी जिसे हमने जल्दी ही पूरा करवाया और लोग भी उत्साह के साथ इंतजार करते रहे।
कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य नेता अवस्थी, ज्योति पटेरिया, डॉक्टर सुनीता पाल तथा जेसीआई मनस्विनी से रजनी गुप्ता, रजनी वर्मा, डॉक्टर अभिलाषा, रामश्री बरसैंया, जाहिदा परवीन, सीमा चौबे, रमा शर्मा तथा वीएलसीसी से पूजा खुराना के साथ उनके स्टाफ मेंबर्स प्रीति सिंह, रीना यादव, दीपाली माहौर, फिजा खान, सोनल गुप्ता, सेजल, राखी, इनाया, मुबीना, नैंसी, मनीषा,रितिका, विद्या
व स्टूडेंट्स भी शामिल हुए।।
जेसीआई झांसी मनस्विनी तथा वीएलसीसी द्वारा पेंट द फेस, तिरंगा थीम पर कैंप
![](https://marketsamvad.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230815-WA0816.jpg)