लखनऊ…
बीजेपी नेता डाo दिनेश शर्मा राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए…
जिला पंचायत उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम फहराया
लखनऊ
प्रदेश में जिला पंचायत उपचुनावों में भी सपा की बम्पर जीत। लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन और बरेली में सपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।
*मिर्जापुर* में राजगढ़ जिला पंचायत सदस्य सीट पर सपा प्रत्याशी सील कुमारी ने अपना दल भाजपा समर्थित आरती देवी को हराया।
* *लखनऊ* की जिला पंचायत सीट पर सपा प्रत्याशी रेशमा रावत ने भाजपा प्रत्याशी संगीता रावत को 2,236 वोटों से हराया।
* *जालौन* में पहाड़गांव सीट पर सपा प्रत्याशी रंजना देवी ने भाजपा प्रत्याशी शांति देवी को हराया।
* *बरेली* में वार्ड 16 में सपा प्रत्याशी जसविंदर कौर ने भाजपा की शिल्पी चौधरी को हराया।