टीडीपी नेता एवं पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार…..
हैदराबाद। CID ने चंद्रबाबू नायडू को किया गिरफ्तार। चंद्रबाबू पर 118 करोड़ रुपये के रिश्वत का आरोप। चंद्रबाबू नायडू की आज ही कोर्ट में होगी पेशी। कौशल विकास घोटाला मामले में हुई गिरफ्तारी।
*🔰ब्रेकिंग*
*दिल्ली में आयोजित जी20 सम्मेलन को लेकर ट्रेन और बस के संचालन में बदलाव*
*9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन के चलते आगरा मथुरा से जाने वाली बसें केवल बल्लभगढ़ और गाजियाबाद तक ही तय कर सकेंगी सफर*
*9 और 10 सितंबर को ताज एक्सप्रेस भी किया गया है निरस्त*
*दिल्ली में दो दिन की छुट्टी घोषित, बेवजह घर से न निकलने की दी गई है सलाह*
*यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाली बसें केवल आनंद विहार बस अड्डे तक ही तय कर सकेंगी सफर*
*जी 20 सम्मेलन को लेकर दो दिन दिल्ली को किया गया है पैक, बाहरी आने वाले लोगों पर लगाई गई रोक*