लखनऊ- 3 राज्यों के लिए सीएम आदित्यनाथ बन गए ‘योगी’ , 57 रैलियां कर 22 उम्मीदवारों को भेजा विधानसभा , सीएम योगी ने एमपी में 4 दिन में 16 रैलियां की थीं, राजस्थान में 39 उम्मीदवार जीते योगी के प्रचार से, योगी ने तेलंगाना में दो दिन में 8 रैलियां की थीं , सीएम योगी छत्तीसगढ़ में 2 दिन में 7 रैलियां की थां.
➡लखनऊ- पति पर पत्नी की हत्या का लगा आरोप, दहेज के लिए हत्या करने का लगा आरोप, हत्या कर घर के आंगन में शव छोड़कर फरार, पड़ोसियों ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना , पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की हुई पुष्टि, डेढ़ साल पहले हुई थी महिला की फरहान से शादी, दहेज के लिए आए दिन मारपीट करने का आरोप, मृतक महिला की मां ससुरालियों पर कराया केस, गोमती नगर थाना क्षेत्र के उजरियांव का मामला.
➡लखनऊ- 4 राज्यों के चुनावी परिणाम से यूपी कांग्रेस को झटका, सियासी ताकत के लिए बड़ी जीत के इंतजार में थी पार्टी, लोकसभा चुनाव के लिए सियासी पार्टियों को था इंतजार, सियासी ताकत हासिल के लिए यूपी कांग्रेस को था इंतजार, चार राज्यों के चुनाव परिणाम का बेसब्री से था इंतजार, इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी था इंतजार, 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम का था इंतजार, सपा यूपी में खुद को बड़े भाई की भूमिका में देखती है.
➡लखनऊ- 3 राज्यों में हार के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक, 6 दिसंबर को होगी विपक्षी गठबंधन की बड़ी बैठक , 6 दिसंबर को दिल्ली में जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा, विपक्षी दलों की बैठक में सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
➡लखनऊ- सीएम ने नौसेना दिवस पर एक्स पर किया पोस्ट , नौसेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-CM, इंडियन नेवी के वीर युद्धाओं को शुभकामनाएं-सीएम, वीर युद्धाओं और उनके परिजनों को शुभकामनाएं-CM, देश नौसेना के जवानों के लिए सदैव ऋणी रहेगी-CM, जवानों के समर्पण,बलिदान के प्रति सदैव ऋणी रहेगी.
➡लखनऊ- अतीक की पत्नी और बहन पर कसेगा शिकंजा, पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी पर कसेगा शिकंजा, शाइस्ता, आयशा की संपत्तियों को कुर्क करेगी पुलिस, संपत्ति कुर्क करने का आदेश कोर्ट से जारी हो चुका है, दोनों के खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड में NBW जारी.
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा, 4 राज्यों के विधानसभा परिणाम पर बोलीं माया, एकतरफा परिणाम से लोग शंकित हैं – मायावती, ये परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल- माया, BSP इस चुनाव के माहौल में नई जान लाई- माया, 10 दिसंबर को पार्टी की ऑल इंडिया बैठक- माया, अंबेडकरवादी मूवमेंट आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं हारेंगे.
➡लखनऊ- हलाल प्रमाणित सामग्री पर पाबंदी को लेकर स्थिति साफ, NABCB से अधिकृत संस्था ही हलाल प्रमाण पत्र दे सकती है, नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन बॉडी अधिकृत, हलाल प्रमाणित सामग्री के बिक्री, भंडारण पर कार्रवाई हुई थी.
➡मेरठ- न्यूटिमा अस्पताल में अवैध निर्माण, हॉस्पिटल का मामला, विकास प्राधिकरण के नोटिस की अवधि आज खत्म होगी, ‘ईमानदार’ प्राधिकरण आज करेगा कार्रवाई या अभयदान, शनिवार तक न्यूटिमा ने नहीं आवेदन किया शमन मानचित्र, अवैध निर्माण के खिलाफ कमिश्नर के कार्रवाई के आदेश हैं, एक साल से मामले को ठंडे बस्ते में डाले हुए था प्राधिकरण, अस्पताल की दो मंजिला पार्किंग में बना डाला है अस्पताल, सेटबैक पर अतिक्रमण करके अवैध निर्माण किया गया है, दो मंजिला बेसमेंट में गंभीर मरीजों की इमरजेंसी,ओपीडी़, अवैध इमारत में अस्पताल संचालन का CMO से लाइसेंस, मेरठ के गढ़ रोड पर संचालित है अवैध न्यूटिमा अस्पताल.
➡ग्रेटर नोएडा- कारोबारी ने दूसरे कारोबारी से तंग आकर किया सुसाइड, कारोबारी ने सुसाइड से पहले बनाया खुद का वीडियो, वीडियो में दूसरे कारोबारी को बताया मौत का ज़िम्मेदार, पूरी रकम देने पर भी घटिया पाइप की हुई थी सप्लाई, पाइप फैक्ट्री के मालिक महेश सिंगला पर लगाया आरोप, कारोबारी जगवीर राठी का पार्क में शव मिलने से हड़कंप, पार्क में ही कारोबारी जगवीर राठी ने बनाया वीडियो, पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर FIR की दर्ज, 5 अक्टूबर को बीटा 2 के पार्क में मिला था पेड़ से लटका शव.
➡प्रयागराज- अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में सुनवाई आज, जिला न्यायालय में हत्याकांड में होगी सुनवाई, हत्याकांड में शामिल शूटर्स के मामले में सुनवाई, शूटर्स पर आरोप तय किए जाने के बिंदु पर सुनवाई, एसआईटी की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय होंगे, चार्जशीट के आधार पर तीनों शूटर्स पर तय होना है आरोप, जेल से ही वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए तीनों की पेशी, 15 अप्रैल को अतीक,अशरफ की गोली मारकर हुई थी हत्या, शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह,अरुण मौर्य की हुई है गिरफ्तारी, तीनों शूटर्स मौजूदा समय में चित्रकूट जेल में बंद हैं.
➡पीलीभीत- चीनी मिल से गन्ना तुलवा कर घर लौट रहे किसान से लूट, तमंचे के बल पर किसान के दोनों भैसों को लूट लिया गया, विरोध करने पर किसान को बंधक बनाकर तमंचे की बटों से पीटा, तहरीर के बाद पुलिस ने नहीं दर्ज किया किसान का मुकदमा, बदमाश भैसों को गाड़ी में लादकर मौके से हुए फरार, हथियारों से लैस बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, बीसलपुर के बरेली रोड के सितारगंज गांव के पास का मामला.
➡बागपत- एसटीपी प्लांट का डीएम जेपी सिंह ने किया निरीक्षण, डीएम ने 14 एमएलडी एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण, डीएम जेपी सिंह ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, NGT व प्रदूषण बोर्ड के नियमों का पालन करने के निर्देश, STP प्लांट से 4 बड़े नालों का गंदा पानी होता है शुद्धिकरण , प्लांट से गंदा पानी को शुद्धिकरण कर यमुना में है डालता.
➡पीलीभीत- बीसलपुर कोतवाल अशोक पाल का कारनामा उजागर, अंडमान निकोबार के युवक के साथ लूटपाट की वारदात, पुलिस ने लूटपाट की घटना को चोरी में दर्ज कर घटना दबाई, शाहजहांपुर की जगह धोखे से बीसलपुर पहुंचा गया था युवक, ऑटो में बैठे 2 लोगों ने जबरन बैग छीनकर ऑटो से उतारा, लूट की घटना डकार गई पुलिस चोरी में दर्ज किया मुकदमा, बीसलपुर कोतवाली इलाके के चीनी मिल के पास का मामला.
➡हापुड़- हापुड़ प्राधिकरण के अटके प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे निजी बिल्डर, कई सालों से अधर में अटके प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे निजी बिल्डर , निजी बिल्डरों से प्रोजेक्ट को पूरा करने की आस में अफसर, आनंद विहार के एच ब्लॉक में 8 मंजिला फ्लैट का होना है निर्माण, निजी बिल्डरों के प्रोजेक्ट को पूरा से बढ़ सकते हैं फ्लैटों के दाम, 26 करोड रुपये की लागत से प्रोजेक्ट को किया जाएगा पूरा.
➡गाजियाबाद- ट्रोनिका सिटी इलाके में गैंगरेप का मामला, गैंगरेप का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 6 घण्टों के भीतर जनपद में हुई दो मुठभेड़, पहले जुनैद और बाद में इमरान हुआ गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा और कारतूस किया गया बरामद, ट्रोनिका सिटी इलाके में देर रात हुई मुठभेड़.
➡बागपत- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, एक युवक घायल, शादी में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार तीनों युवक, हादसे में घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के टयोढी गांव के पास हादसा.
➡बस्ती- घर का सामान लेकर वापस जाते समय हादसा, टेलर ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, घटनास्थल पर युवक की मौत,दूसरा युवक घायल, सूचना के बाद भी आधे घंटे तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस, प्राइवेट वाहन से युवक को भेजा गया अस्पताल , अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया, वाल्टरगंज के प्राथमिक विद्यालय सरैया की घटना.
➡बागपत- घर में चोरी करते युवक को कमरे में किया बंद, रिश्तेदारी में आकर दो युवकों ने की चोरी की घटना, घर में घुसकर चोरी की वारदात को दे रहे थे अंजाम, लोगों ने एक युवक को किया कमरे में बंद,दूसरा फरार, ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस किया के हवाले, बिनौली थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव का मामला.
➡रायबरेली- धोखे से जमीन की कराई रजिस्ट्री,4 के खिलाफ केस, 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का दर्ज किया केस, जबरन दबाव बनाकर जमीन को 18 लाख में तय की, धोखे से 5 लाख रुपये का चेक देते हुए खिंचवाई फोटो, पैसे मांगने पर जान से मरने की दे रहे धमकी , रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡संभल- संदिग्ध परिस्थिति में मिला हिस्ट्रीशीटर बदमाश, सड़क किनारे पड़ा मिला बेहोशी की हालत में बदमाश, पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाश की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर, जिला अस्पताल से हायर सेंटर मुरादाबाद किया रेफर, मुंह से निकल रहा था झाग जहर खाने की आशंका, हयात नगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया जा रहा, बनिया ठेर क्षेत्र के भेंतरी के निकट का मामला.
➡रायबरेली- 5 करोड़ की लागत से मंडी समिति का होगा निर्माण कार्य , मंडी में 50 हजार किसानों को मिलेगी सहूलियत, मंडी के साढ़े चार बीघे क्षेत्रफल में होगा कार्य, पड़ोसी जनपदों के किसानों को भी मिलेगा लाभ, पट्टीरहस कैथवल में मंडी समिति का हो रहा निर्माण कार्य.
➡झांसी – कार सवार ने पत्रकार की स्कूटी में मारी टक्कर , तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुसी , कार के घर में घुसने का सीसीटीवी कैमरे में कैद, गुस्साए घर वालों ने कार चालक को जमकर पीटा, पत्रकार बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था, हादसे में बाल बाल बचा पत्रकार और उसकी बेटी, सीपरी बाज़ार क्षेत्र के नंदनपुरा के पास की घटना.
➡पीलीभीत- टैक्सी स्टैंड की आड़ में ठेकेदार की मैजिक चालकों से उगाही, नगर पालिका के नाम पर ठेकेदार का सरेआम उगाही का खेल, उगाही से परेशान मैजिक चालकों ने जमकर काटा हंगामा, कार्रवाई से डराकर लंबे समय से स्टैंड के नाम पर उगाही, पूरनपुर कोतवाली इलाके के बंडा चौराहा का मामला.
➡प्रतापगढ़- ब्लॉक प्रमुख के बेटे की कार पर चढ़ा डंपर, लक्ष्मणपुर ब्लॉक की प्रमुख का बेटा घायल, ब्लॉक प्रमुख प्रेमलता सिंह का बेटा घायल, कार से घर जाते समय डंपर ने मारी टक्कर, एसपी भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, घायल को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, घटना से हाईवे पर लगा रहा लंबा जाम, प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना इलाके में हुआ हादसा.\
➡झांसी – कार सवार ने पत्रकार की स्कूटी में मारी टक्कर, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में घुसी, कार के घर में घुसने का सीसीटीवी कैमरे में कैद, गुस्साए घर वालों ने कार चालक को जमकर पीटा, पत्रकार बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था, हादसे में बाल बाल बचा पत्रकार और उसकी बेटी, सीपरी बाज़ार क्षेत्र के नंदनपुरा के पास की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा- मेफेयर रेसिडेंसी पर 61 लाख रुपये का जुर्माना, STB प्लांट बंद होने पर लगा जुर्माना, UPPCB ने बिल्डर पर ठोका 61 लाख का जुर्माना, UPPCB के औचक निरीक्षण पर बंद मिला STB, सोसायटी STB बंद होने पर लगाया जुर्माना, UPPCB ने पूर्व में कई बार जारी किया था नोटिस, ग्रेनो वेस्ट की मेफेयर रेसिडेंसी सोसायटी पर जुर्माना.
➡मुजफ्फरनगर- दंपति चार बच्चों के साथ चढ़ा पानी की टंकी पर, जमीनी विवाद का निस्तारण न होने से हैं परेशान, सूचना पर पहुंची पुलिस दंपति को मनाने में जुटी, हडौली गांव का रहना वाला है पीड़ित परिवार, नगर कोतवाली के सरकारी हॉस्पिटल की है टंकी.
➡हरदोई- जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिलाओं के बीच जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस दोनों पक्षों पर पहले कर चुकी है कार्रवाई, कार्रवाई के बाद भी जमकर दोनों पक्षों में मारपीट, मारपीट की घटना का वीडियो हुआ वायरल, पाली थाना क्षेत्र के रामपुर का मामला.
➡देहरादून- 2 हजार रुपये की नोट जमा करने के लिए भीड़, 2000 रुपये के नोट सर्कुलर में लेने की हुई थी घोषणा, इस साल मई में आरबीआई ने घोषणा की थी, बैंकों और डाकघरों में लोगों की भीड़ जुटना शुरू, लोग दो हजार के नोट लेकर डाकघरों में पहुंच रहे, देहरादून के मुख्य डाकघर में लोगों की भीड़ लगी है.
➡देहरादून – मंदिरों में चोरी करने वाला गिरफ्तार किया गया, कैश और चांदी के मुकुट पुलिस ने किए बरामद, आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल गया था, डोईवाला क्षेत्र के बुल्लावाला में कई चोरियां की थी.
➡देहरादून – संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में सत्यापन अभियान, किराएदारों का सत्यापन न कराने पर चालानी कार्रवाई, 27 मकान मालिकों से 2.70 लाख रुपए चालानी कार्रवाई, सेलकुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया.
➡तमिलनाडु- तमिलनाडु के चेन्नाई में बारिश ने मचाई तबाही, चेन्नाई में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित , भारी बारिश से रोड पर खड़ी कारें पानी में डूबीं, शहर के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर जलभराव , शहर के वडापलानी क्षेत्र में भरा बारिश का पानी.
———————————————–