संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, PM मोदी ने विपक्ष की सलाह: ‘हार का गुस्सा संसद में मत निकालना’

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, PM मोदी ने विपक्ष की सलाह: ‘हार का गुस्सा संसद में मत निकालना’*

देश में आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. सत्र में शामिल होने के लिए तमाम नेता संसद भवन पहुंचे. पीएम ने सत्र से पहले संसद भवन से देश को संबोधित किया.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है – पीएम मोदी, बहुत ही उत्साहवर्धक परिणाम आए हैं- पीएम मोदी, देश के भविष्य को समर्पित परिणाम- पीएम मोदी, बीजेपी को सभी वर्गों का समर्थन मिला- पीएम मोदी, 4 राज्यों के परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले – पीएम मोदी, सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है – पीएम नरेंद्र मोदी, देश में युवा, महिला, किसान, गरीब 4 जातियां- पीएम, संसद में विपक्ष से सहयोग की अपील – पीएम मोदी, संसद, विकसित भारत की नींव का मंच- पीएम मोदी, संसद में हर मुद्दे पर चर्चा जरूरी है – पीएम मोदी, विपक्ष सकारात्मक विचार लेकर संसद आए- पीएम मोदी, पराजय का गुस्सा संसद में मत उतारना – पीएम मोदी, देशहित में सकारात्मक चीजों का साथ लीजिए- पीएम मोदी, संसद में हर समस्या का समाधान निकालिए- पीएम मोदी, विपक्ष इस मौके को हाथ से न जाने दे – पीएम नरेंद्र मोदी, विपक्ष की नकारात्मक छवि ठीक नहीं- पीएम नरेंद्र मोदी

➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह की आज कोर्ट में पेशी, न्यायिक हिरासत खत्म होने पर कोर्ट में पेश किए जाएंगे, संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा, ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर भी सुनवाई होगी, ED ने संजय के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है.

➡लखनऊ- नगर निगम लखनऊ में कचरा प्रबंधन के लिए टेंडर, मुंबई, पुणे हैदराबाद, हरियाणा की कंपनियों ने डाला टेंडर, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6 जोन की तकनीकी बिड खुली , तुलनात्मक रिपोर्ट निविदा समिति के पास भेजी गई है, दागी कंपनियों पर निविदा समिति लेगी निर्णय, जल्द 8 जोन में कंपनी साफ-सफाई का काम शुरू करेगी.

➡गोरखपुर- बच्चों के गेम खेलने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर की मारपीट, मनबढ़ों ने महिला की पीट-पीटकर की हत्या, मनबढ़ों की पिटाई से एक बुजुर्ग गंभीर घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर किया केस दर्ज, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, सिकरीगंज क्षेत्र के बर्रोहि गांव का मामला.

➡गाजियाबाद- दिल्ली की युवती से गाजियाबाद में गैंगरेप मामला,30 नवंबर को हुई थी गैंगरेप की घटना,पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,जुनैद और इमरान कल मुठभेड़ में पकड़े गए थे,घटना में शामिल 3 अन्य आरोपियों की भी अरेस्टिंग.

➡महराजगंज- भ्रष्टाचार के मामले में जांच के बाद सिसवां को क्लीन चिट, विधायक के लेटर पैड पर हुई थी भ्रष्टाचार की शिकायत, इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में फर्जी भुगतान की शिकायत, पशु शेड निर्माण में फर्जी भुगतान की हुई थी शिकायत, ब्लॉक क्षेत्र में 18 कार्यों में हुई भ्रष्टाचार की शिकायत, ब्लॉक प्रमुख ने प्रेस कॉफ्रेंस कर किया खुलासा, सिसवां ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया खुलासा.

➡बिजनौर – युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से हड़कंप, परिवार के 3 लोग गोली लगने से हुए घायल , एक युवक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, घर में घुसकर परिवार पर दबंगों ने बरसाई गोलियां, गोली लगने से माता-पिता को कराया गया भर्ती, दोनों पक्षों में पेड़ काटने को लेकर चल रहा था विवाद, बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआ खेड़ा खादर की घटना.

➡फर्रुखाबाद-फर्रूखाबाद में दौड़ रही अनफिट एंबुलेंस,एआरटीओ में 163 एंबुलेंस का है पंजीकरण,जांच में 62 एंबुलेंस पाई गईं अनफिट,62 एम्बुलेंसों की नहीं ली गई फिटनेस ,एआरटीओ प्रशासन ने सीएमओ को लिखा पत्र ,स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नहीं हो रही कार्रवाई , फर्रुखाबाद के एआरटीओ विभाग का मामला.

➡हरदोई- युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश की, शिकायत पर पुलिस ने युवती को कराया मुक्त, शादी के लिए धर्म परिवर्तन का बनाया था दबाव, मुस्लिम युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र का मामला.

➡संतकबीरनगर- संतकबीरनगर में मां-बेटे का शव मिलने हड़कंप,घर में फांसी के फंदे से लटकते मिले दोनों के शव,पारिवारिक कलह में आत्महत्या महिला ने दी जान,पति की डांट से क्षुब्ध होकर पत्नी ने लगाई फांसी,बेटे को चोट लगने पर पिता ने पत्नी को डांटा था, मेहदावल क्षेत्र के गगनई राव की घटना.

➡मेरठ- सपा विधायक अतुल प्रधान का आमरण अनशन आज, कलेक्ट्रेट में समर्थकों के साथ अनशन पर बैठेंगे प्रधान, फर्जी मुकदमे में पहले एफआर, फिर लगी है चार्जशीट, नवजात मरीज की पैरोकारी करने पर दर्ज हुआ था केस, अस्पताल प्रशासन ने मरीज की छुट्टी के बाद केस किया, अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगी थी FR, बीजेपी नेता, एक पुलिस अफसर ने केस में लगवाई चार्जशीट, अतुल प्रधान के आमरण अनशन को लेकर पुलिस एक्टिव.

➡रायबरेली- चुनाव परिणाम के बाद बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां, कांग्रेस की हार के बाद विपक्ष में बढ़ी रार, इंडिया गठबंधन को नकारते हुए सपा ने लगाए बैनर, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने रायबरेली में लगाए बैनर, बैनर में सपा ने लिखा पीडीए ही एनडीए को हराएगा , सपा नेता के लगाया गया बैनर बना चर्चा का विषय.

➡अलीगढ़- गोल्ड मेडलिस्ट वीरेश माथुर का हुआ स्वागत, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ, नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप दौड़ में गोल्ड, वीरेश ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, तमिलनाडु में हुई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप, लोधा इलाके के जरौली डोर निवासी है वीरेश माथुर.

➡कन्नौज- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार अनियंत्रित बस किनारे खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में बस परिचालक की मौके पर दर्दनाक मौत, 15 से अधिक यात्री घायल, 7 लोग गंभीर घायल, गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, तालग्राम क्षेत्र के 169 किलोमीटर कट पर हुआ हादसा.

➡सीतापुर- मस्जिदों में तेज लाउडस्पीकर करने पर कार्रवाई, पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया, अन्य मौलाना को नोटिस देकर दी चेतावनी, गई गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई, एसपी के निर्देश पर जनपद भर में चला अभियान.

➡फर्रुखाबाद- ट्रक ने साइकिल सवार को मारी भीषण टक्कर, साइकिल सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत , साइकिल सवार की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन, परिजनों ने इटावा-बरेली हाईवे पर लगाया जाम, राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे की घटना.

➡जालौन- जालौन नवीन गल्ला मंडी में दिखी भारी अव्यवस्थाएं, मंडी परिसर में जल निकासी की व्यवस्था नहीं , बारिश में भीगकर खराब हुआ सैकड़ों क्विंटल धान, खुले में रखी धान की बोरियां बारिश से भीगकर खराब, बारिश में धान भींगने से व्यापारियों का हुआ नुकसान, जालौन नगर स्थित नवीन गल्ला मंडी का मामला.

➡फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार टैम्पो अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसा , टैम्पो में बैठी 4 सवारियां घायल, एक की हुई मौत , सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से कमालगंज भेजा, सीएचसी के डॉक्टर ने वृद्ध को किया मृत घोषित, जहानगंज क्षेत्र के महरुपुर बीजल का मामला.

➡जालौन- जालौन नवीन गल्ला मंडी में दिखी भारी अव्यवस्थाएं,मंडी परिसर में जल निकासी की व्यवस्था नहीं ,बारिश में भीगकर खराब हुआ सैकड़ों क्विंटल धान , खुले में रखी धान की बोरियां बारिश से भीगकर खराब,बारिश में धान भीगने से व्यापारियों का हुआ नुकसान, जालौन नगर स्थित नवीन गल्ला मंडी का मामला.
————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *