पॉपुलर शो CID में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस का निधन

मुम्बई। टीवी के पॉपुलर शो CID में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनका आज 57 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है!*

*सूत्रों के हवाले से आई बड़ी ख़बर, ‘INDIA’ की बैठक फ़िलहाल टाल दी गई है।*

माना जा रहा है कि गठबंधन के कुछ नेताओं ने बैठक से दूरी बना ली, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,मिशन रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र मिल रहे-सीएम,नियुक्ति पत्र पालने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई-सीएम,674 एम्बुलेंस, 81 ALS एम्बुलेंस के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र,278 सहायक आचार्य, 2142 स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र-सीएम,48 आयुष चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिले-सीएम,पिछले साढ़े 6 वर्ष में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं-सीएम,व्यक्ति का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है-सीएम योगी ,एलोपैथी,आयुष से जुड़े लोगों को नियुक्ति पत्र-सीएम,पीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम हुए,आज कोई अपने प्रदेश का नाम छुपाता नहीं है-सीएम,प्रदेश में 18 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुए हैं-सीएम,14 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण चल रहा है-सीएम,’स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा कदम बढ़ाने की कोशिश’.

➡लखनऊ- सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान,विपक्ष ने तीन बैठक की तीन राज्य चले गये-राजभर,आगे आगे देखिए क्या होता है-ओपी राजभर,यह गठबंधन नहीं ये ‘ठग बन्धन’ के लोग हैं-राजभर,ये गठबंधन चलने वाला नहीं है-ओपी राजभर,अपनी जान बचाने के लिए यह गठबंधन है-राजबर,मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है-राजभर,’सपा और कांग्रेस के बीच अहम की लड़ाई चल रही’,’बसपा की सरकार में EVM सही था जब जीतते हैं’ ,EVM सही है हार जाते हैं तो EVM ख़राब है-राजभर,जब भी विस्तार होगा मैं मंत्री बनूंगा-ओपी राजभर,.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,परीक्षार्थियों के बुद्धि, कौशल के दम पर चयन हुआ-पाठक,’कौशल और विवेक के दम पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ’,स्वास्थ्य महकमां अन्य विभागों से अलग है-पाठक,’स्वास्थ्य बेहतर होगा तो देश में प्रदेश सब बेहतर होगा’,’सीएम ने स्वास्थ्य विभाग में आमूल चूल परिवर्तन किये हैं’,’जब तक स्टाफ नहीं होगा मरीजों का इलाज नहीं होगा’,,नर्सिंग कॉलेज में पहले पढ़ाई नहीं होती थी-ब्रजेश पाठक,’हम लोग लगातार पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं’,’लोहिया, पीजीआई,केजीएमयू बहुत अच्छा काम कर रहे हैं’,’2017 से पहले आयु विभाग को कोई नहीं जानता था’,आयुष विभाग ने भी बहुत अच्छा काम किया है-पाठक.

➡लखनऊ- नगर निगम में जमकर हो रही धांधली,मिलीभगत से कार्यदायी संस्था कर रही फर्जीवाड़ा,ज़ोन एक में काम का पैसा किसी और के खाते में जा रहा,ज़ोन के मौलवीगंज वार्ड में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा,बीट इंचार्ज की पत्नी के नाम पर काम कर रहा कर्मचारी,अब नगर निगम ने बीट इंचार्ज को नोटिस जारी किया,एक सप्ताह में जवाब न देने पर होगी कार्रवाई,जुर्माना लगाने,संस्था को काली सूची में डालने की चेतावनी.

➡लखनऊ- नगर आयुक्त ने कूड़ा प्रबंध के लिए NGT से मांगा वक्त,NGT ने फरवरी तक कूड़ा प्रबंध करने के निर्देश दिया है,कूड़ा प्रबंध का शत प्रतिशत काम करने का निर्देश दिया,शिवरी प्लांट में 20 लाख मेट्रिक टन कूड़ा है जमा,सोमवार को नगर आयुक्त NGT में हुए थे पेश,खराब कूड़ा प्रबंध पर नगर निगम को लगाई थी फटकार,नगर आयुक्त ने NGT के सामने पूरा ब्यौरा पेश किया.

➡लखनऊ- समलैंगिकता में फंसाने का डर दिखा कर लूटने वाले गिरफ्तार, ईस्ट जोन पुलिस ने पटना से 4 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ित सुमित को इस गिरोह ने 29 नवंबर को लूटा था, लुटेरों ने प्लानिंग कर कार्ड से निकाले थे 86 हज़ार रुपए, विभूति खंड के एक होटल में बुलाकर लूटा था एटीएम कार्ड.

➡नोएडा – नोएडा प्राधिकरण के मुआवज़ी घोटाले में SIT की जांच तेज़, कल से अभी तक 250 फाइले खंगाली गई, जांच के दायरे में है मुआवज़े की 1500 फाइलें, SIT ने कल से नोएडा प्राधिकरण में डाल रखा है डेरा, SIT अध्यक्ष रेवन्यू बोर्ड चेयरमैन हेमत राव कर रहे जांच, मेरठ मंडल कमिश्नर सेल्वा कुमारी नोएडा में मौजूद, ADG राजीव सब्बरवाल भी नोएडा में मौजूद, कई अफसरों, कर्मचारियों से भी हो सकती है पूछताछ, सुप्रीम कोर्ट की दिशा निर्देश पर चल रही जांच, अफसरों ,कर्मचारियों ने 100 करोड़ का मुआवज़ा घोटाला किया, SIT के सभी बड़े अफसरों ने खुद संभाली कमान.

➡कानपुर- शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म,सचेडी में ग्राम प्रधान के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप,शादी का झांसा देकर 2 साल से दुष्कर्म करता रहा युवक,युवती जब गर्भवती हुई तो मारने का किया प्रयास,आरोपी पिता-पुत्र ने जहर देकर मारने का किया प्रयास,युवती के परिवारवालों ने निजी अस्पताल में कराया भर्ती,प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई,युवती की मां ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में लगाई गुहार,पुलिस कमिश्नर ने एसीपी पनकी को दिए जांच के निर्देश,सचेडी थाना क्षेत्र का मामला.

➡रायबरेली- युवक ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार,मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नहीं हुई गिरफ्तारी,युवक के ऊपर पांच दबंगों ने की थी फायरिंग,युवक के हांथ में लगी थी गोली,युवक को आए दिन मिल रही जान से मारने की धमकी,पुलिस की सुस्त कार्यशैली पर पीड़ित ने उठाए सवाल,नसीराबाद थाना क्षेत्र के सराय मजरे बिरनावा का मामला.

➡कानपुर देहात- दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित,आधा दर्जन प्रधानों पर भी कार्रवाई तय,गौशालाओं का सही प्रबंध न करने पर कार्रवाई,गौवंशों की सही देखभाल न करने पर कार्रवाई,कार्यों की समीक्षा के दौरान निकली खामियां,संदलपुर ब्लॉक का ग्राम सचिव धीरज निलंबित,झीझक ब्लॉक कै ग्राम सचिव अरविंद निलंबित,विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कार्रवाई.

➡मेरठ- अतुल प्रधान के आमरण अनशन का आज दूसरा दिन,आमरण अनशन स्थल पर आज चल रहा सुंदरकांड का पाठ,सुंदरकांड पाठ के बाद जुटेंगे किसान संगठन,कई सामाजिक संगठनों के नेता भी अनशन स्थल पर पहुंचेंगे,निजी अस्पतालों की अवैध उगाही के खिलाफ अनशन.

➡ललितपुर- पोस्टमार्टम हाउस में महिला के शव को चूहों ने कुतरा, पोस्टमार्टम हाउस कर्मियों, पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर, ललितपुर का CMO ने जांच के दिये आदेश, नवविवाहिता अनुभा ने फांसी लगातार की थी आत्महत्या, ससुरालीजनों पर थे दहेज के लिए प्रताड़ना के आरोप, ललितपुर कोतवाली क्षेत्र मैलार गांव निवासी थी मृतका, सदर कोतवाली क्षेत्र पोस्टमार्टम हाउस का मामला.

➡बागपत- दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट, महिला के पति के एक महिला के साथ है अवैध संबंध, पति दूसरी शादी कर उस महिला को ले आया अपने घर, शादी कर महिला को रखने का विरोध करने पर की मारपीट, आरोपी पति ने लाठी-डंडे से महिला के साथ की मारपीट, महिला ने पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई के मांग, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के महोल्ला रामपुर का मामला.

➡मैनपुरी- डीएम कार्यालय के बाहर किसान भूख हड़ताल पर बैठा,दबंग नहीं छोड़ रहे किसान की जमीन पर कब्जा,1000 से अधिक शिकायती पत्र दे चुका है किसान,दो बार प्रशासन कर चुका है जमीन को कब्जा मुक्त,पीड़ित किसान दंपति आत्महत्या की दे रहा है धमकी,किसान को 7 दिन में निस्तारण का दिया आश्वासन,सदर तहसील के बिछिया गांव का मामला.

➡मिर्जापुर- व्यक्ति की गला काटकर हत्या, घर के बाहर चारपाई पर सोते समय की गई हत्या, मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी नक्सल, सीओ चुनार सहित कई थानों की पुलिस पहुंची, ग्रामीण कप्तान को बुलाने की कर रहे हैं मांग , थाना अदलहाट के टैदुआ गांव की घटना.

➡कानपुर – सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर कारीगर गायब, 6 करोड़ का सोना लेकर कारीगर हुआ गायब, 16 सर्राफा कारोबारियों का है लगभग 10 किलो सोना, महाराष्ट्र का रहने वाला था फरार कारीगर सपट लापटे, एक कारोबारी ने बजरिया थाना में दी तहरीर.

➡बांदा- स्वास्थ्यकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, 500-500 के नोटों की गाड़ी लेते दिख रहा है कर्मी, आशा भर्ती के नाम पर रिश्वत ले रहा है स्वास्थ्यकर्मी, 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा है स्वास्थ्यकर्मी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी का बताया जा रहा वीडियो.

➡बागपत- पुलिस की इनामी बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दस हजार का इनामी बदमाश घायल, बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल, बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद, पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में किया भर्ती, दोघट थाना पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़.

➡देहरादून- प्रदेश में 13 निजी विद्यालयों की होगी स्थापना, राज्य सरकार की निवेश नीति के तहत होगी स्थापना, 680 करोड़ के निवेश के साथ 2290 नये रोजगार होंगे सृजित, साधनहीन छात्रों को उपलब्ध होगी बेहतर शिक्षा.

➡दिल्ली- इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले नाराजगी की खबर,बैठक से पहले सहयोगी दलों में नाराजगी की खबर,RLD को शामिल होने के लिए नहीं दिया गया न्योता,अभी तक बैठक का न्योता नहीं मिलने से RLD नाराज,अखिलेश यादव गठबंधन की बैठक में नहीं होंगे शामिल,सपा से प्रोफेसर रामगोपाल यादव होंगे बैठक में शामिल,कल शाम 6 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक,मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी गठबंधन की बैठक.

➡दिल्ली- मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ का बयान,विधानसभा चुनाव नतीजों पर कमलनाथ का बयान,निर्वाचित और गैर-निर्वाचित विधायकों से चर्चा कर रहे,परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं-कमलनाथ,कुछ विधायकों ने मुझसे मुलाकात की है-कमलनाथ,’एक ने मुझे बताया की उन्हें केवल 50 वोट मिले हैं’,उनका अपना गांव यह कैसे संभव है?-कमलनाथ,’एग्जिट पोल केवल माहौल बनाने के लिए किए जाते हैं’.

➡दिल्ली- संसद में गांधी जी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन,आम आदमी पार्टी के नेताओं ने किया प्रदर्शन,संजय सिंह, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध,सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन,BJP लोकतंत्र का गला घोट रही है- AAP नेता,जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है- AAP,राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, संदीप पाठक का प्रदर्शन ,संसद में राघव चड्ढा ने किया विरोध प्रदर्शन.

———————————————
————————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *