झांसी – महिला ने खुद को लगाई आग ,पारिवारिक कलह में महिला ने लगाई आग ,मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई मौत , बरुआसागर क्षेत्र में खांदी मोहल्ले की घटना.
पीलीभीत – शोहदे से परेशान परिवार के पलायन का मामला*
छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को पुलिस नहीं पकड़ सकी, छेड़छाड़ के बाद शादी के लिए जबरन बनाता था दबाव, बीते दिन आरोपी ने पीड़िता घर में घुसकर सामान किया चोरी,खुलेआम घूम रहा शोहदा, धमकी से परेशान परिवार ने छोड़ा गांव, थाना बिलसंडा इलाके के मीरपुर हर्रायपुर गांव का मामला .
सोनभद्र-शराब पीने के दौरान बाप-बेटे में हुआ झगड़ा ,बेटे ने डंडे से पिता के सिर पर किया वार, पिता की मौत,बेटा बताया जा रहा है मानसिक रूप से विक्षिप्त ,मौके पर पहुंचे ASP, CO और रॉबर्ट्सगंज पुलिस ,रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चूर्क सहिजन खुर्द की घटना.
कानपुर – जिंदा बुजुर्ग को गत्ते में भरकर नाले में फेंका*
बुजुर्ग को गत्ते में भरकर फेंकते सीसीटीवी में क़ैद, पुलिस पर अब तक कोई कार्रवाई न करने का आरोप, टेंट हाउस में काम करता था मृतक बुजुर्ग, 21 दिसम्बर से लापता बुजुर्ग का नाले में मिला था शव, सीसीटीवी सामने आने के बाद हुआ हत्या का खुलासा, डीसीपी साउथ जोन के बर्रा थाना क्षेत्र का मामला.