सबसे बुरी खबर-मां ने ही बेटी को 2 लाख मे बेच दिया!

लखनउ 25 मार्चः यूपी से एक बुरी खबर आयी है। सगी मां ने अपनी बेटी को 2 लाख रूपये मे बेच दिया। लड़की का बलात्कार होता रहा।
अब बालिग हो चुकी पीड़िता ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में उसकी मां ने महज 2 लाख रुपये में उसे गजेंद्र सिंह नाम के एक अधेड़ व्यक्ति के हाथों बेच दिया था. उस समय उसकी उम्र 17 साल थी.

गजेंद्र सिंह विधुर था और खरीदने के अगले ही दिन उसने नाबालिग से शादी कर ली. पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसी रातउसके साथ रेप किया गया. लेकिन पीड़िता की मुसीबत यहीं खत्म नहीं होने वाली थी.
गजेंद्र सिंह दो सप्ताह बाद अपने साथ एक व्यक्ति को ले आया, जिसने गजेंद्र सिंह के सामने ही नाबालिग के साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि उस दिन के बाद से अगले कई महीने उसके साथ रोज रात कोई न कोई रेप करता.

इस बीच 11 दिसंबर को उसकी तबीयत खराब हो गई तो उसे उसकी चाची के गांव भेज दिया गया. हालांकि इलाज के बाद जब वह थोड़ी ठीक हुई तो चाची के यहां से भाग खड़ी हुई और अपनी एक दूसरी चाची के यहां पहुंची.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता की दूसरी चाची ने उसकी मदद की और केस दर्ज करवाया. पीड़िता की चचेरी बहन ने बताया कि एटा एसपी को स्पीड पोस्ट के जरिए शिकायत भेजी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *