मुज़फ्फरनगर ::30 साल बाद रामपुर तिराहा कांड में फैसला,रामपुर तिराहा कांड मामले मे दो आरोपी दोषी करार,कोर्ट ने दो आरोपियों को किया दोषी करार,मिलाप सिंह और वीरेंदर प्रताप को किया दोषी करार,पीएसी 41वीं वाहिनी में दोनों थे तैनात,उत्तराखंड से दिल्ली जाते समय हुई थी घटना,ADJ-7 शक्ति सिंह की कोर्ट में चल रहा था केस,IPC 376, 354, 509 में दोनों पर दोष करार,18 मार्च को मामले में सुनाई जाएगी सजा,1 अक्टूबर 1994 में हुआ था रामपुर कांड
जालौन:;शराब पार्टी के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत,शराब पार्टी के दौरान 4 दोस्तों में हुआ विवाद,शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में चली गोली,गोली लगने से घायल युवक को छोड़कर भागे सभी दोस्त ,अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत,पुलिस ने मौके से 1 अवैध तमंचा किया बरामद,घटना की जांच में जुटे पुलिस के आला अधिकारी,उरई कोतवाली क्षेत्र के मोनी मन्दिर के पास का मामला
