कानपुर- कलयुगी बेटों के खिलाफ बुजुर्ग मां की गुहार,प्रॉपर्टी के लालच में बेटों ने मां को प्रताड़ित किया,बेटों ने जबरन ताला तोड़कर मकान पर कब्जा किया,ताला तोड़कर मकान कब्जाने का CCTV आया सामने,मां की शिकायत पर पुलिस ने बेटों पर दर्ज़ किया केस,शिवराजपुर थानाक्षेत्र के दुबियाना गांव का मामला
संभल- हत्या के मामले में दंपति को आजीवन कारावास,युवक की हत्या कर शव फेंकने का लगा था आरोप,दंपति के खिलाफ 2021 को किया गया था केस दर्ज,आजीवन कारावास के साथ दस-दस हजार का जुर्माना,संभल कोतवाली क्षेत्र का था मामला.
दिल्ली- नए चुनाव आयुक्तों ने पदभार संभाला,सुखबीर संधू, ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाला
आज 11 बजे चुनाव आयोग की बैठक होगी
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी
बैठक में तारीखों के एलान पर भी चर्चा होगी
CEC राजीव कुमार की अध्यक्षता में होगी बैठक.
