झूठी शान में माता-पिता ने बेटी की हत्या की

बरेली- झूठी शान में माता-पिता ने बेटी की हत्या की, मां-पिता और भाई,चाचा ने गला घोंटकर हत्या की,गला घोंटकर हत्या, अधजला शव रामगंगा में बहाया,प्रेमी की तहरीर पर माता-पिता समेत 5 पर केस दर्ज, बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र की घटना.

चित्रकूट – 2003 में चित्रकूट के तत्कालीन DM-CDO पर केस
19 लाख के गबन में DM-CDO समेत 9 पर मुकदमा,पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी NGO को राशि द,19 लाख रुपए का आवंटन एनजीओ को कर दिया थ,जांच में मौके पर काम होना भी नहीं पाया गया था,विजिलेंस की झांसी इकाई ने सभी पर केस दर्ज कराया,तत्कालीन DM ओम सिंह देशवाल पर केस लिखा गया,तत्कालीन CDO भूपेंद्र त्रिपाठी पर भी केस दर्ज हुआ है,पर्यावरण एवं ग्राम्य विकास अभियंत्रण NGO का मामला.

चित्रकूट -पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध युवती ने आत्महत्या की, युवती ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, युवती ने गांव के युवक पर लगाया गंभीर आरोप, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम को भेजा, चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के भौरी का मामला.

झांसी – सड़क किनारे युवक का शव मिलने से मची सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी, बरुआसागर थाना क्षेत्र के गुरार में मिला युवक का शव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *